ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 'रोशनी सेवा' की शुरुआत, गरीबों के 'आशियाने' होंगे रोशन

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 3:43 PM IST

haldwani
गरीब की झोपड़ी में लगेंगे सोलर लालटेन

टीम थाल सेवा इस बार दीवाली में गरीबों की झोपड़ियों को रोशन करने का काम कर रही है. यह संस्था हल्द्वानी में करीब 5 सौ झोपड़ियों में रोशनी सेवा अभियान के तहत सोलर लालटेन लगाने का काम कर रही है.

हल्द्वानी: गरीबों को ₹5 में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने वाली बहुप्रतिष्ठित टीम थाल सेवा (लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन) ने इस बार दीवाली पर एक और उपलब्धि हासिल करने जा रहा है. थाल सेवा टीम पांच सौ गरीबों की झोपड़ियों में सोलर लालटेन लगाने के लिए 'रोशनी सेवा' अभियान की शुरुआत की है.

आपकों बता दें कि टीम थाल सेवा 23 अक्टूबर से 10 नवंबर तक इस अभियान के तहत करीब 500 गरीब परिवारों तक सोलर ऊर्जा लालटेन पहुंचाने का काम कर रही है. संस्था अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि जरूरतमंदों की झोपड़ियों का पहले सर्वे करवाया जाता है, फिर उनके घरों में जाकर सोलर लालटेन लगा दी जाती है.

ये भी पढ़ें: मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक, नई कार्यकारिणी की घोषणा

उन्होंने बताया 'रोशनी सेवा' अभियान को शहरवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. संस्था का उद्देश्य यही है कि लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करके, उन्हें सामाजिक दायित्वों और सेवा कार्यों से जोड़ा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.