ETV Bharat / state

काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शंटिंग लाइन जल्द होगी दुरुस्त, ट्रेनों का संचालन जारी

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:32 PM IST

kathgodam railway station
काठगोदाम रेलवे स्टेशन

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के शंटिंग लाइन की जल्द मरम्मत की जाएगी. हल्द्वानी से इसके लिए पत्थरों की एक खेप मंगा ली गई है. बारिश के चलते शंटिंग लाइन का कुछ हिस्सा भू-कटाव के चलते गौला नदी में समा गया था. वहीं, दो ट्रेन को छोड़कर बाकी ट्रेनों का संचालन जारी है.

हल्द्वानीः भारी बारिश के बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास शंटिंग लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी. दबाव पड़ने से कई जगह रेलवे ट्रैक पर भी दरारें आई हैं. रेलवे महकमा अभी शंटिंग लाइन को ठीक कराए जाने की योजना पर विचार कर रहा है. शंटिंग ट्रैक कब और कैसे ठीक होगा? इस पर रेलवे के अधिकारी विचार-विमर्श करेंगे, लेकिन रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए पत्थरों की एक खेप हल्द्वानी से मंगा ली गई है. जिससे रेलवे ट्रैक को जल्द ठीक किया जा सके.

बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड में भारी बारिश हुई थी. जिससे भारी तबाही मची थी. सबसे ज्यादा नुकसान कुमाऊं मंडल में देखने को मिला. आसमानी आफत से बरपे कहर में कई लोग काल-कवलित हो गए. कई लोग बेघर हो गए. जबकि, खेती-बाड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचा है. सड़कें और पेयजल लाइन आदि सब ध्वस्त हो गयीं. इतना ही नहीं काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शंटिंग लाइन का कुछ हिस्सा भू-कटाव के चलते गौला नदी में समा गया. इस कारण काठगोदाम स्टेशन को आने और जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा.

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के शंटिंग लाइन को दुरुस्त करने की कवायद.

ये भी पढ़ेंः त्योहारी सीजन पर यात्रियों को झटका, काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

वहीं, अभी रेलवे के संचालन में कोई बाधा नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में किसी भी परेशानी से बचने के लिए रेलवे पहले ही ठोस इंतजामात में जुटा है. हल्द्वानी और काठगोदाम के बीच रेलवे ट्रैक को मजबूत करने का काम किया जाएगा. जिससे रेलवे लाइन सुरक्षित रहे. काठगोदाम रेलवे स्टेशन के अधीक्षक चयन राय ने बताया कि शंटिंग लाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद इसे ठीक कराने को लेकर महत्वपूर्ण योजना बनाई जा रही है. रेलवे के अधिकारी भी इस पर विचार कर रहे हैं. शंटिंग लाइन कब से ठीक होगी? अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल, रेलवे ट्रैक को दूरस्थ करने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.