ETV Bharat / state

रामनगर में जनता को थोड़ी राहत...Aadhar लाओ, 70 रुपये किलो टमाटर ले जाओ

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:23 PM IST

70 rupees per kg tomatoes
70 rupees per kg tomatoes

देशभर में महंगाई के हाहाकार के बीच राज्यों में अपने-अपने स्तर पर आम जनता को कुछ राहत देने की कोशिश की जा रही है. वहीं, टमाटर के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद नैनीताल के रामनगर में मंडी समिति जनता को कम दामों में टमाटर दे रही है. एक आधार कार्ड पर दो किलो टमाटर ₹70 की दर पर मिल रहा है.

70 रुपये किलो टमाटर बेच रही रामनगर मंडी समिति.

रामनगर: देशभर में टमाटरों की बढ़ रही कीमत से कुछ राहत दिलाने के लिए रामनगर मंडी समिति आगे आई है. लगातार सब्जियों के दामों में आ रहे उछाल को देखते हुए मंडी समिति एक आधार कार्ड पर ₹70 प्रति किलो में दो किलो टमाटर उपलब्ध करा रही है.

रामनगर मंडी समिति ने 'आधार लाओ 70 रुपये किलो टमाटर ले जाओ' पहल के तहत बेतहाशा बढ़ी महंगाई से त्रस्त आम जनता को थोड़ी राहत दिलाने की कोशिश की है. देशभर के साथ रामनगर में जहां एक ओर सब्जी के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं तो वहीं टमाटर के बढ़ते दाम से अब जनता के मुंह से टमाटर का स्वाद भी दूर होने लगा है.

रामनगर में टमाटर ₹160 से ₹180 प्रति किलो तक बिक रहे हैं. ऐसे हालातों में आम जनता अब टमाटर की ओर देखना भी पसंद नहीं कर रही है. लगातार टमाटर और सब्जी के दामों में वृद्धि को लेकर जनता अब सरकार के प्रति नाराजगी जता रही है.
पढ़ें- यहां ₹200 नहीं केवल ₹50 में ले जाइए टमाटर, उत्तराखंड में इस मंडी में आम आदमी को राहत

जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति ने टमाटर के बढ़ते दामों से जनता को राहत देने के लिए ये पहल शुरू की. मंडी समिति में एक आधार कार्ड पर ₹70 किलो प्रति दर से जनता को 2 किलो टमाटर उपलब्ध कराया गया. मंडी समिति में सस्ते दामों पर टमाटर मिलने की सूचना पर लोगों की लंबी लाइन लग गई.

मंडी समिति अध्यक्ष राकेश नैनवाल ने कहा कि जब तक टमाटर न्यूनतम रेट पर नहीं आ जाता तब तक मंडी समिति में ये क्रम जारी रहेगा. उन्होंने ये भी ऐलान किया कि यदि सब्जी के दामों में कमी नहीं आई तो शीघ्र ही मंडी परिसर में सब्जी के स्टॉल लगाकर जनता को सस्ती सब्जी भी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से भी इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.