ETV Bharat / state

72 करोड़ की एचएमटी भूमि पर क्या बनेगा बड़ा सवाल, कांग्रेस को विधायक कैड़ा ने दिया ये जवाब

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 10:46 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री की जमीन का हस्तांतरण होने के बाद उक्त जगह पर क्या बनेगा, इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार की कार्य योजना क्या है, यह किसी को पता नहीं है. जबकि बीजेपी विधायक ने सीएम धामी से उक्त जमीन पर मिनी सिडकुल खोलने की मांग की है.

72 करोड़ की एचएमटी भूमि पर क्या बनेगा बड़ा सवाल

हल्द्वानी: आम हो या खास लोगों के हाथों की शान कहे जाने वाली रानीबाग स्थित एचएमटी घड़ी फैक्ट्री 2016 में बंद हो चुकी है. एचएमटी फैक्ट्री का अस्तित्व खत्म होने के बाद भूमि अब राज्य सरकार के पास है. भीमताल बीजेपी विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार से इस भूमि पर मिनी सिडकुल बनाने की मांग तेज कर दी है. वहीं कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने इस मामले पर सरकार पर निशाना साधा है.

मिनी सिडकुल खोलने की मांग: पिछले साल केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने एचएमटी की 45.33 एकड़ भूमि 72 करोड़ दो लाख 10 हजार रुपए की रिजर्व प्राइज पर उत्तराखंड सरकार को बेच दी है. लेकिन 8 महीने गुजरने के बाद भी एचएमटी फैक्ट्री की भूमि पर कोई योजना तैयार नहीं हो पाई है. ऐसे में विपक्ष भी अब सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है कि भूमि खरीदे कई महीने हो चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार उक्त भूमि पर अभी तक कोई विकास कार्य के लिए योजना तैयार नहीं कर पाई है. भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा उक्त भूमि पर सिडकुल स्थापित करने की राज्य सरकार से मांग कर चुके हैं.
पढ़ें- कभी स्‍टेटस सिंबल हुआ करती थी HMT की घड़ी, पूरा देश देखता था समय, अब बन गई इतिहास

इस भूमि पर क्या बनेगा इसको लेकर सवाल बना हुआ है. जनप्रतिनिधि दावा कर रहे हैं कि जल्द सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. राज्य सरकार द्वारा जमीन खरीदने के बाद पिछले साल नवंबर माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी फैक्ट्री की भूमि का निरीक्षण किया था. तब उन्होंने मास्टर प्लान बनाकर क्षेत्र के विकास की बात कही थी. लेकिन अभी तक एचएमटी भूमि पर क्या बनेगा, इसको लेकर आम जनता से लेकर पहाड़ के लोगों की उम्मीदें टिकी हुई हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना: वहीं विपक्ष भी अब एचएमटी भूमि पर सवाल खड़ा कर रहा है. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण तो कर लिया है, लेकिन उस पर सरकार की कार्य योजना क्या है यह किसी को पता नहीं है. अचानक भाजपा अपनी कार्य योजना जनता के बीच में ले आती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हल्द्वानी में आईएसबीटी और रिंग रोड जैसे बड़े प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है, उसी तरह से एचएमटी भूमि को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत से ऐसे संसाधन पैदा किए जा सकते हैं, जिससे लोगों को रोजगार मिल सकेगा. लेकिन सरकार की सोच विकास और रोजगार की नहीं है. भाजपा सरकार केवल नारेबाजी और होर्डिंग बैनर लगाने में मस्त है.
पढ़ें-सीएम धामी ने रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री का किया निरीक्षण, केंद्र ने राज्य सरकार को सौंपी है जमीन

भीमताल बीजेपी विधायक ने कही ये बात: वहीं स्थानीय भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा का कहना है कि विपक्ष अच्छे कार्यों की प्रशंसा नहीं करता है. प्रदेश सरकार के प्रयासों से एचएमटी की भूमि का अधिग्रहण किया गया है. पिछले कई सालों से एचएमटी की भूमि बंजर पड़ी थी. भाजपा सरकार में केंद्र सरकार ने भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित किया है. उन्होंने कहा कि एचएमटी भूमि पर जो भी कार्य योजना बनेगी, यहां के बेरोजगारों के हित में निर्णय लिया जाएगा. इस पर राज्य सरकार काम कर रही है. कैड़ा ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव भेजा है कि एचएमटी भूमि पर मिनी सिडकुल लगाकर स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए. जो जनता और प्रदेश के हित में बेहतर हो सकता है और इस को लेकर मुख्यमंत्री प्रयास भी कर रहे हैं.

Last Updated :Jun 6, 2023, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.