ETV Bharat / state

लापता ढाई साल के बच्चे को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद, नाबालिग सहित दो को लिया हिरासत में

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 10:40 AM IST

Police recovered missing children
Police recovered missing children

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केमू बस अड्डे के पास घर के पास से लापता मासूम को पुलिस ने तलाश कर लिया है. पुलिस ने पूरे मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केमू बस अड्डे के पास सोमवार को घर के बाहर खेलते समय लापता हुए ढाई साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने पूरे मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बच्चे को उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के जवाहर नगर निवासी एक नाबालिग युवक बच्चे को उठाकर रोडवेज बस से नजीबाबाद ले गया. जहां उसने बच्चे को अपने रिश्तेदार के घर छोड़ दिया था. गौरतलब है कि, केमू बस अड्डे के पास राहुल अपने परिवार के साथ रहता था. 15 नवंबर को दोपहर बाद राहुल का ढाई साल का बच्चा दक्ष खेलते-खेलते लापता हो गया था. पूरे मामले में बच्चे के पिता ने बनभूलपुरा थाना में तहरीर देते हुए बच्चे को ढूंढ खोज की गुहार लगाई थी.

बच्चे की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने शहर के अधिकतर सीसीटीवी खंगाले, जिसके बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा. पुलिस ने तत्पर्ता दिखाते हुए बच्चे को नजीबाबाद से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग सहित उसके रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: हल्द्वानी में घर से बाहर खेल रहा मासूम लापता, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवक की पहचान की गई. आरोपी नाबालिग युवक बच्चे को पहले अपने घर हल्द्वानी स्थित जवाहर नगर ले गया. जिसके बाद से वह रोडवेज बस से बच्चे को नजीबाबाद ले गया. जहां उसने बच्चे को अपने रिश्तेदार के घर में रखा था. पुलिस पूरे मामले में रिश्तेदार और युवक से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.