ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सड़क हादसे में 9 साल के लड़के की मौत, टैंकर और टिप्पर की टक्कर में चालक घायल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 8:08 AM IST

Road accidents in Haldwani
हल्द्वानी हादसा

Road accidents in Haldwani हल्द्वानी में दो सड़क हादसों में एक बच्चे की मौत हो गई. एक युवक घायल हो गया. पहला हादसा रामपुर रोड कत्था फैक्ट्री के पास हुआ. इस हादसे में टिप्पर चालक घायल हुआ है. दूसरा हादसा कोऑपरेटिव बैंक के पास हुआ है. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई.

हल्द्वानी: रामपुर रोड कत्था फैक्ट्री के पास देर रात कैंटर और टिप्पर की भिड़ंत हो गई. हादसे में टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे में घायल चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. टीपी नगर चौकी इंचार्ज सुशील जोशी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. साथ ही हादसे के बाद सड़क पर लगे जाम को खुलवाया. बताया जा रहा है कि कैंटर और टिप्पर की तेज स्पीड होने के चलते जोरदार भिड़ंत हुई है. चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है.

एक अन्य हादसे में हल्द्वानी कोतवाली से कुछ दूरी पर एसडीएम कोर्ट के पास 9 साल का लड़का एक पिकअप वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में इस नौ साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस पिकअप को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार वनभूलपुरा ढोलक बस्ती निवासी 9 वर्षीय सिमरत पुत्र मोहताब कोतवाली क्षेत्र के पास अपने परिजनों के साथ आया हुआ था.

इसी दौरान कोऑपरेटिव बैंक के पास सिमरत एक पिकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसएसआई महेंद्र पाल ने बताया कि पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. बताया जा रहा कि पिकअप चालक रानीखेत से अपनी बहन की शादी का सामान छोड़ने हल्द्वानी आया था. वापस लौटते समय हादसा हुआ. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अचानक रुके ट्रक से टकराकर बाइक सवार की मौत, दूसरे हादसे में कार की टक्कर से तीन युवक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.