ETV Bharat / state

NTCA ने कॉर्बेट के गर्जिया जोन को खोलने की दी अनुमति, रिंगोड़ा क्षेत्र से संचालित होगी गतिविधियां

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 4:33 PM IST

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण

गर्जिया जोन के बंद होने के कारण इस जोन में 57 नेचर गाइड समेत 300 से अधिक जिप्सी चालक और होटल व्यवसाइयों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था. जिसके बाद इस जोन को खोले जाने को लेकर कारोबारियों ने पार्क प्रशासन से वार्ता की थी. ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन ने एनटीसीए (National Tiger Conservation Authority) से इस जोन को खोलने की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद एनटीसीए ने रिंगोड़ा क्षेत्र से गर्जिया जोन को खोलने की अनुमति (NTCA allows opening of Garjia zone from Ringora area) दे दी है.

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के गर्जिया जोन को रिंगोड़ा क्षेत्र से खोले जाने की एनटीसीए (National Tiger Conservation Authority) ने अनुमति दे दी है. हालांकि, गर्जिया जोन को पहले एनटीसीए की अनुमति के बिना ही दो वर्ष पहले शुरू कर दिया गया था. वहीं, कॉर्बेट के नए निदेशक धीरज पांडे को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने गर्जिया जोन को तत्काल बंद करने की कार्रवाई की थी. जिससे पर्यटन और पार्क से जुड़े लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया. ऐसे में पार्क प्रशासन ने एनटीसीए से गर्जिया जोन को खोलने की अनुमति मांगी थी. जिस पर एनटीसीए ने हामी भर दी है.

बता दें कि गर्जिया जोन के बंद होने के कारण इस जोन में 57 नेचर गाइड समेत 300 से अधिक जिप्सी चालक और होटल व्यवसाइयों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था. जिसके बाद इस जोन को खोले जाने को लेकर कारोबारियों ने पार्क प्रशासन से वार्ता की थी. ऐसे में गर्जिया जोन को रिंगोड़ा से खोले जाने को लेकर पार्क प्रशासन ने एनटीसीए से अनुमति मांगी थी. ऐसे में अब NTCA ने पार्क प्रशासन को गर्जिया जोन से खोले जाने की अनुमति (NTCA allows opening of Garjia zone from Ringora area) प्रदान कर दी है.

NTCA ने कॉर्बेट के गर्जिया जोन को खोलने की दी अनुमति.

पढ़ें- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का logo किया कॉपी तो होगी सख्त कार्रवाई, एक्शन मोड में कॉर्बेट प्रशासन

वहीं, गर्जिया जोन को रिंगोड़ा से खोले जाने की मंजूरी के बाद गर्जिया क्षेत्र के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गर्जिया जोन को रिंगोड़ा क्षेत्र से न खोलकर इसे गर्जिया से ही संचालित किया जाए. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे का कहना है कि गर्जिया जोन को एनटीसीए ने रिंगोड़ा से खोलने की अनुमति प्रदान की है. इसलिए गर्जिया जोन को रिंगोड़ा क्षेत्र से ही खोला जाएगा.

Last Updated :Oct 11, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.