ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 22 चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुमित हृदयेश ने भगवाकरण का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 5:13 PM IST

हल्द्वानी
हल्द्वानी

22 intersections will beautified in Haldwani हल्द्वानी में 22 चौराहों के सौंदर्यीकरण पर विधायक सुमित हृदयेश ने भगवाकरण का आरोप लगाया है. तो वहीं, मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने शहर की सुंदरता को बढ़ाने का कदम बताया है.

हल्द्वानी में 22 चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण

हल्द्वानी: क्षेत्र में 22 चौराहों का नगर निगम सुंदरीकरण करने जा रहा है. सुंदरीकरण के तहत चौराहों पर समाज से जुड़े महान विभूतियों की मूर्तियां भी लगाई जानी हैं. ऐसे में चौराहों के सुंदरीकरण के साथ-साथ वहां पर मूर्ति स्थापित किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. दरअसल विधायक सुमित हृदयेश ने मूर्तियां लगाने को आरएसएस के आकाओं को खुश करना करार दिया है.

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जिन लोगों का उत्तराखंड और देश को आगे ले जाने में कोई योगदान नहीं है, अगर उनकी मूर्तियां लगाई गई तो वह इसका विरोध करेंगे. इस समय नगर निगम चुनाव हैं और टिकट का समय आ गया है. ऐसे में कुछ लोग केंद्र सरकार और आरएसएस के आकाओ को खुश करने और अपने व्यक्तिगत हित के लिए चौराहे के सुंदरीकरण कर मूर्तियां लगाई जानी हैं.

मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला कहा कि नगर निगम क्षेत्र के 22 चौराहों का सुंदरीकरण होने जा रहा है, जो लोग शहर के चौराहे को भगवाकरण का आरोप लगा रहे हैं. उनका जनता ने पहले ही भगवाकरण कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग भगवाकरण और सनातन में अपनी आस्था रखते हैं. वह लोग इस तरह की बातें नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: जाम से मिलेगी मुक्ति, दिल्ली की तर्ज पर हल्द्वानी के 11 चौराहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल

मेयर ने कहा कि शहर के चौराहों का सुंदरीकरण हो जाने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी और जाम से भी छुटकारा मिलेगा. कई बार देखने को मिलता है कि शहर के चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए कई पुलिस कर्मियों को तैनात करना पड़ता है, लेकिन चौराहे का सुंदरीकरण हो जाने से वहां पर पुलिस कर्मियों की जरूरत नहीं पड़ेगी और यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी.

ये भी पढ़ें: कोटद्वारः नजीबाबाद और देवी मंदिर चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल जल्द, मिलेगी जाम से मुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.