ETV Bharat / state

पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:55 AM IST

गुलदार के खौफ के कारण जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

ramnagar news
पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

रामनगर: कॉर्बेट से लगे क्षेत्रों में गुलदार की धमक आए दिन देखने को मिलती है, जिससे स्थानीय लोग अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं. वहीं वन विभाग तराई पश्चिमी को जानकारी मिली कि गुलदार पालतू मवेशियों के साथ ही इंसानों पर हमला कर चिलकिया और टांडा के बीच एक बगीचे में घुस गया है. जिसके बाद वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर मौके पर पिंजरा लगाया और गुलदार को कैद किया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से लगते आबादी क्षेत्रों में बाघ और गुलदार की लगातार मूवमेंट देखने को मिलता है. बीते रोज वन प्रभाग तराई पश्चिमी के टांडा और चिल्कीया क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग घरों में कैद होकर रह गए थे.गुलदार के खौफ के कारण जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं अब लोग इधर उधर जाने में डर रहे है और शाम होते ही अपने घरों में दुबक जा रहे हैं.

पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

पढ़ें-पत्नी को दिल्ली से नैनीताल घुमाने ले गया, फिर कर दी हत्या, ऐसे चढ़ा हत्थे

जबकि गुलदार पिछले 6 महीने में टांडा और चिल्कीया क्षेत्र में करीब 3 से ज्यादा लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है. वहीं बीते माह चिल्कीया गांव में महेंद्र नाम के व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था, तब से लगातार वन विभाग गुलदार पर नजर बनाए हुए था. जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि गुलदार रामनगर के चिल्कीया और टांडा के बीच में एक मोबिन नाम के व्यक्ति के बगीचे में घुसा है.

पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति केस: 16 अगस्त को आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन की अपील पर सुनवाई

वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए शाम को ही पिंजरा लगा दिया और कुछ देर बाद गुलदार पिंजरे में कैद हो गया.वहीं वन विभाग की टीम गुलदार को रामनगर कार्यालय ले गई, जहां गुलदार को जांच कर आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.