जैश-ए-मोहम्मद की धमकी को लेकर अलर्ट, काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 8:19 PM IST

Kathgodam railway station

जैश-ए-मोहम्मद की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से उत्तराखंड के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं. आंतकी संगठन ने उत्तराखंड के रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. जिसको लेकर आज काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पुलिस और रेलवे पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी (Threats to blow up religious places with bombs) भरा पत्र मिलने के बाद से रेलवे स्टेशन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसी कड़ी में आज काठगोदाम पुलिस (Kathgodam Police)और रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की.

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) के निर्देश पर काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक के नेतृत्व में स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान (Intensive checking campaign in trains) चलाया गया. इस दौरान पुलिस लोगों को जागरूक करते नजर आए. पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखने पर इसकी जानकारी पुलिस, जीआरपी और रेलवे पुलिस को देने को कहा.
ये भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां

गौरतलब है कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) के नाम से एक पत्र मिला था. जिसमें हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पत्र में आतंकी संगठन ने 25 अक्टूबर को स्टेशनों पर बम विस्फोट करने की धमकी दी है.

आतंकी संगठन के पत्र में हरिद्वार, काठगोदाम, देहरादून, रुड़की सहित कई अन्य रेलवे स्टेशन एवं धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई है. ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान पुलिस ने तेज कर दिया है.

Last Updated :Oct 16, 2022, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.