ETV Bharat / state

रामनगर में ICICI बैंक के लोन एजेंट भास्कर पांडे की हत्या, पार्टी के दौरान हुआ था विवाद

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 1:48 PM IST

रामनगर में रविवार रात कुछ लोगों द्वारा एक युवक की बिजली के वायर से गला घोंटकर हत्या (murder of Ramnagar youth) कर दी गई. बताया जा रहा है कि रात को पार्टी के दौरान युवक से विवाद हो गया. इसी दौरान अन्य लोगों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं पूरे मामले को पुलिस आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है. क्योंकि जिस कमरे में युवक का शव मिला है, वहीं भास्कर (Ramnagar Bhaskar Pandey murder case) व उसके कुछ अन्य साथियों की रविवार की शाम को पार्टी चल रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर: रविवार रात कुछ लोगों द्वारा एक युवक की बिजली के वायर से गला घोंटकर हत्या (murder of Ramnagar youth) कर दी गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में जहां एक ओर कोहराम मचा हुआ है तो वहीं लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. जिस इलाके में युवक का शव बरामद हुआ है, उससे महज कुछ दूरी पर पुलिस चौकी है. हमलावरों ने शहर में पुलिस के सुरक्षा दावों की पूरी तरह पोल खोल दी है.

पार्टी के दौरान हुआ भास्कर का विवाद: बताया जा रहा है कि रात को पार्टी के दौरान युवक का विवाद हो गया. इसी दौरान अन्य लोगों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं पूरे मामले को पुलिस आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है. क्योंकि जिस कमरे में युवक का शव मिला है, वहीं भास्कर (Ramnagar Bhaskar Pandey murder case) व उसके कुछ अन्य साथियों की रविवार की शाम को पार्टी चल रही थी.

युवक की हत्या पर पुलिस पर उठ रहे सवाल

आईसीआईसीआई बैंक में लोन एजेंट था भास्कर पांडे: बता दें कि ग्राम सेमलखलिया निवासी 26 वर्षीय भास्कर पांडे आईसीआईसीआई बैंक में लोन एजेंट के रूप में काम करता था. सोमवार सुबह भास्कर का शव खताड़ी पुलिस चौकी के पीछे एक सरकारी आवास में बरामद हुआ. बताया जाता है कि जिस मकान में शव बरामद हुआ, वह व्यक्ति शिक्षा विभाग में नौकरी करता है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि रात को पार्टी के दौरान युवक से विवाद हो गया, संभवत: इसी दौरान अन्य लोगों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं पूरे मामले को पुलिस आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है. सूचना मिलने पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच तेज कर दी है.

जानिए क्या कह रही पुलिस: कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Ramnagar Kotwal Arun Kumar Saini) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस कमरे में भास्कर का शव बरामद हुआ है वहां भास्कर व उसके कुछ अन्य साथियों की रविवार की शाम को पार्टी चल रही थी. इसी बीच आपस में कहासुनी के बाद मौजूद लड़कों द्वारा उसके गले में बिजली की वायर डालकर उसकी गला घोट कर हत्या करने के साथ ही सिर पर कई बार भी किए हैं. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. कोतवाल ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई उमेश पांडे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में चोरों का आतंक, कुमाऊं कमिश्नर के भाई की कार समेत कई गाड़ियों से चोरी

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने पुलिस पर उठाए सवाल: मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी (Ramnagar Former Block Chief Sanjay Negi) ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि करीब 5 दिन पूर्व कुछ लड़कों के खिलाफ झगड़ा मारपीट करने की तहरीर पुलिस को दी गई थी. जिसमें एक युवक जो भास्कर की हत्या में शामिल है वह भी शामिल था. उनका आरोप है कि पुलिस वालों की तरफ से कोई कार्रवाई ना कर उल्टा दोनों पक्षों में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था. संजय नेगी ने कहा कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते आज भास्कर की हत्या हुई है. यदि पुलिस चाहती तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शहर में पूरी तरह अराजकता का माहौल बना हुआ है. लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी है.

Last Updated : Dec 5, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.