ETV Bharat / state

होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 का किया गया नि:शुल्क वितरण

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 12:29 PM IST

मंगलवार को रामनगर के जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के आदेश पर रामनगर के कई क्षेत्रों में होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 को नि:शुल्क वितरित किया गया है.

Ramnagar
होम्योपैथिक ओषधि आर्सेनिक एल्बम-30 रामनगर के कई क्षेत्रों में की गई निशुल्क वितरित

रामनगर: आयुष मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 को प्रदेश के विभिन्न होम्योपैथिक चिकित्सालयों में नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को रामनगर के जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के आदेश पर रामनगर के कई क्षेत्रों में होम्योपैथिक औषधि को नि:शुल्क बांटा गया.

होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 का किया गया नि:शुल्क वितरण

बता दें कि आयुष मंत्रालय कि गाईडलाइंस व उत्तराखंड कैबिनेट के निर्णय के बाद होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 को सभी होम्योपैथिक चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपलब्ध कराने के साथ ही वितरित भी किया जा रहा है. इसी को लेकर आज जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी नैनीताल के आदेश पर रामनगर में डॉ. मीनाक्षी द्वारा ये औषधी कई क्षेत्रों में नि:शुल्क वितरित की गई है.

पढ़े- पिथौरागढ़ में जल प्रलय, बारिश में बह गए पुल, धंस गईं सड़कें, 100 गांवों का संपर्क टूटा

इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि जैसा अभी पूरा देश कोरोना रूपी संकट से जूझ रहा है, उसी को लेकर यह होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 बनाई गई है. मीनाक्षी ने बताया कि कोरोना उन लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है, जिनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी है.

पढ़े- कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सख्त हुई पुलिस, कंपनी प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि यह दवा देने का मकसद सिर्फ लोगों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ना है, ताकि कोरोना किसी भी व्यक्ति पर एक दम से इफेक्ट न करे. इसी के चलते आज रामनगर कांग्रेस कार्यालय साहित शहर के कई क्षेत्रों में इस दवा की जानकारी के साथ इसे नि:शुल्क वितरित किया गया है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.