ETV Bharat / state

कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सख्त हुई पुलिस, कंपनी प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 4:04 PM IST

हरिद्वार के सिडकुल में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. यहां अभी तक एक ही कंपनी के 288 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

हरिद्वार
हरिद्वार

हरिद्वार: सिडकुल स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी की लापरवाही से वहां काम करने वाले 288 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं अभी 400 कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी में कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद कर्मचारियों को काम पर बुलाया. साथ ही कंपनी में कर्मचारियों का जीवन खतरे में डाला है. साथ ही शासन-प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन किया है.

कंपनी प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज

इस मामले में हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि सिडकुल में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना काल में मानकों के अनुरूप कंपनी खोलने के दिशा-निर्देश दिए गए थे. बावजूद इसके कुछ कंपनी प्रबंधन ने बड़ी लापरवाही बरती है. जिसकी वजह से उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया है. कंपनी की लापरवाही के कारण वहां काम करने वाले 288 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसलिए कंपनी प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- सिडकुल फैक्ट्री में कोरोना 'विस्फोट', रविवार को मिले 218 पॉजिटिव मरीज

एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि गाइललाइन के अनुसार कंपनियां खोली जाए, यदि कोई भी गाइललाइन का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि रविवार को हरिद्वार जनपद में 171 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें से 153 मरीज कर्मचारी सिडकुल स्थित मल्टीनेशनल कंपनी के थे. सोमवार तक 288 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं. जबकि की 400 कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

पढ़ें- कोरोना को मात देने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने अपनाई '3T' की रणनीति

पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए सभी बड़ी चिंता की बात ये है कि पॉजिटिव पाए गए सभी कर्मचारी शहर के अलग-अलग हिस्सों, गली-मोहल्लों में रहते हैं. उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हिंत करना किसी चुनौती से कम नहीं है. हालांकि पुलिस-प्रशासन इस काम में जुट गया है, ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

Last Updated : Jul 20, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.