ETV Bharat / state

उत्तराखंड की युवती के साथ कश्मीर में दुष्कर्म, शादीशुदा फौजी पर लगा आरोप, हल्द्वानी में FIR दर्ज

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 5:33 PM IST

उत्तराखंड के नैनीताल जिले की रहने वाली युवती ने जम्मू कश्मीर में तैनात अल्मोड़ा के शादीशुदा फौजी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने जम्मू कश्मीर के एक होटल में कई दिनों तक उसके साथ रेप किया. हल्द्वानी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जीरो एफआईआर दर्ज की है.

rape case against Almora soldier
कांसेप्ट इमेज.

हल्द्वानी: उत्तराखंड की युवती ने सेना के जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि जम्मू कश्मीर में उसके साथ दुष्कर्म हुआ (Almora soldier raped Uttarakhand woman) है. आरोपी इस वक्त जम्मू-कश्मीर में ही तैनात है. पीड़ित युवती ने उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई है (Uttarakhand woman Rape in Jammu and Kashmir). हल्द्वानी कोतवाली इस मामले को जम्मू ट्रांसफर करने की अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

बताया जा रहा है कि आरोपी सैनिक मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का ही रहने वाला है. इस समय वो जम्मू-कश्मीर में तैनात है. पीड़ित युवती ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी से उसकी दोस्ती हल्द्वानी में हुई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गया और दोनों की बात शादी तक पहुंच गई.
पढ़ें- देहरादून में बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज, सरेआम सड़क पर शराब पीकर पुलिस को ललकारा था

युवती के मुताबिक उसे बाद में पता चला कि वो शादीशुदा है. हालांकि, आरोपी ने पीड़िता को भरोसा दिया है कि वो अपनी पत्नी को तलाक दे देगा और उसके साथ शादी करेगा. आरोप है कि इसी बीच आरोपी ने उसे फरवरी महीने में जम्मू-कश्मीर बुलाया. यहां वे दोनों एक होटल में रुके. यहां आरोपी ने उसे होटल के कमरे में शराब पिलाई और कई दिनों तक उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए.

इसके बाद आरोपी उसको भरोसा देता रहा कि वो उससे शादी करेगा. लेकिन जब युवती ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी अपने बयान से मुकर गया और उल्टा उसे जान से मारने की धमकी दी. युवती का आरोप है कि आरोपी उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है. साथ ही किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. इसीलिए अब उसने परेशान होकर हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है.
पढ़ें- इंस्टाग्राम चलाते हुए महिला ने अचानक लगा ली फांसी, वजह जानने में जुटी पुलिस

हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता का कहना है कि युवती की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में धारा 376 के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की है. मामला जम्मू-कश्मीर का होने के चलते केस वहां के स्थानीय थाने में ट्रांसफर किया जाएगा.

Last Updated : Aug 12, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.