ETV Bharat / state

Fire Season: 15 फरवरी से शुरू होगा फायर सीजन, वन विभाग ने तैयार किए क्रू स्टेशन

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:05 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 9:20 AM IST

उत्तराखंड में फायर सीजन को लेकर कम ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में तराई पूर्वी वन प्रभाग ने फायर सीजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं इस बार बारिश कम होने से आग से जंगल धधकने की आशंका ज्यादा जताई जा रही है. लेकिन वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की भी मदद ली जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

फायर सीजन के लिए कसी कमर

हल्द्वानी: जंगलों का फायर सीजन शुरू होने जा रहा है. इस बार जाड़ों में कम बारिश के चलते जबर्दस्त सूखे की मार जंगलों तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. वन विभाग इस बार कम बारिश के चलते जंगल धड़कने की आशंका जताते हुए आग से जंगलों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं तराई पूर्वी वन प्रभाग क्षेत्र में 57 फायर क्रू स्टेशन के अलावा एक मास्टर कंट्रोल रूम तैयार किए गए हैं, जिससे जंगलों में आग लगने की निगरानी करेगा.

तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग का क्षेत्र हल्द्वानी से लेकर उधम सिंह नगर और नेपाल सीमा तक लगा हुआ है. इस बार बारिश कम होने के चलते मौसम में नमी नहीं देखी जा रही है. जिसके चलते जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने की संभावना बढ़ गई हैं. जिसके मद्देनजर वन विभाग के सभी वन कर्मियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट फायर के मद्देनजर सिस्टम को दुरुस्त कर लिया गया है. तराई पूर्वी वन प्रभाग क्षेत्र में 57 फायर क्रू स्टेशन के अलावा एक मास्टर कंट्रोल रूम तैयार किए गए हैं, जिससे जंगलों में आग लगने की निगरानी करेगा.
पढ़ें-Hathichaud Grassland: हाथीचौड़ ग्रासलैंड रोकेगा मानव वन्यजीव संघर्ष, ऐसे बनाया प्राकृतिक वास

इसके अलावा जिला स्तर पर जिला प्रशासन वन विभाग और अग्निशमन के बीच बैठक भी हो चुकी है. जिससे जहां कहीं आग लगने की सूचना मिलेगी वहां अग्निशमन की गाड़ियों के माध्यम से तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की जाएगी.उन्होंने बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग में 300 रेगुलर कर्मचारी हैं, जिन्होंने जंगलों की आग की निगरानी करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा अतिरिक्त फायर वाउचर की भी डिमांड की गई है. उन्होंने कहा कि जंगल में अधिक आग की घटना होने की स्थिति में और फायर वाचर की तैनाती की जाएगी. गौरतलब है कि इस बार बारिश कम होने के चलते जंगलों में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. तापमान रोजाना बढ़ रहा है ऐसे में अब कई जगहों पर छोटी-छोटी आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. ऐसे में वन विभाग ने फायर सीजन में होने वाली आग की घटनाओं को रोकने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Last Updated : Feb 5, 2023, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.