ड्यूटी से घर लौट रही युवती से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Published: Mar 15, 2023, 10:01 PM


ड्यूटी से घर लौट रही युवती से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Published: Mar 15, 2023, 10:01 PM
हल्द्वानी में ड्यूटी पूरी करने के बाद युवती साइकिल से अपने घर बिंदुखत्ता जा रही थी. इस दौरान रास्ते में अंधेरे का फायदा उठाकर कर एक मोटरसाइकिल सवार ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया. इस दौरान आरोपी ने युवती को दांत काटकर घायल कर दिया. मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हल्द्वानी: ड्यूटी से अपने घर बिंदुखत्ता युवती साइकिल से जा रही थी. इस दौरान लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. वहीं, दुष्कर्म करने में असफल होने पर आरोपी ने युवती को दांत काट कर जख्मी कर दिया. मामले में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर प्रथम निवासी युवती हल्द्वानी में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है. मंगलवार देर शाम ड्यूटी करने के बाद युवती साइकिल से लालकुआं से होते हुए घर को जा रही थी. इस दौरान हल्द्वानी स्टोन कंपनी भगवती मंदिर के बीच सड़क पर अंधेरा का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल सवार युवक युवती को दबोच कर सड़क के किनारे झाड़ियों में ले गया. जहां युवक ने युवती को डरा धमका कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा, लेकिन आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें: पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा, रिश्तेदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
इस दौरान आरोपी युवक ने युवती के शरीर पर कई जगह दांतों से जख्म कर दिया. जिससे पीड़िता गंभीर रूप से जख्मी हो गई. अपने साथ हुए घटना की जानकारी युवती ने परिजनों को दी. मामले में आज परिजन लालकुआं कोतवाली पहुंचे और अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.
मामले में लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने कहा पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को आरोपी युवक के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी.
