ETV Bharat / state

प्रेमी के घर में घुसकर प्रेमिका ने किया हंगामा, दोनों में हुई जमकर मारपीट, क्रॉस FIR कराई दर्ज

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 10:52 PM IST

Girlfriend EX Boyfriend Fight प्यार, मोहब्बत, ब्रेकअप फिर तकरार... ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां एक युवती सीधे दिल्ली से आ धमकी और पूर्व प्रेमी से भिड़ गई. इसके बाद मामला गरमा गया और दोनों आपस में भिड़ गए. मामला यहीं पर नहीं थमा, दोनों कोतवाली जा पहुंचे, जहां उन्होंने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए.

Girlfriend Boyfriend Fight
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड की लड़ाई

हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब दो युवक और युवती सरेआम भिड़ गए. इतना ही नहीं मामला पुलिस तक जा पहुंचा. जहां दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई. बाद में पता कि दोनों के बीच मामला प्रेम प्रसंग फिर ब्रेकअप से जुड़ा है. जिसमें युवक, युवती का पूर्व प्रेमी है. वहीं, दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक युवती का हल्द्वानी निवासी दूर के रिश्तेदार से साल 2021 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को युवती दिल्ली से सीधे हल्द्वानी अपने पूर्व प्रेमी के घर पहुंची. जहां वो पूर्व प्रेमी के परिवार वालों के साथ भीड़ गई. जिसके बाद युवती मुखानी थाना पहुंची और पुलिस को तहरीर सौंपी.

युवती का आरोपः तहरीर में युवती ने हल्द्वानी के बिठौरिया निवासी एक युवक को पूर्व प्रेमी बताया है. युवती ने आरोप लगाया है कि युवक आए दिन फोन पर उसे गाली गलौज करता है. इसकी शिकायत करने वो उसके घर पहुंची. जहां आरोप है कि पूर्व प्रेमी ने अपने भाईयों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी. साथ ही मोबाइल तोड़ने का भी आरोप है.

युवक का आरोपः वहीं, मामले में पूर्व प्रेमी की ओर से भी प्रेमिका के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई. जिसमें पूर्व प्रेमी ने आरोप लगाया है कि उसने युवती से लंबे समय से बातचीत बंद कर दी थी. इसके बाद वो उसे और उसके परिवारजनों को आए दिन फोन पर धमकाती रहती है. उसको दुराचार के झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी देती है. युवक का आरोप था कि उसके घर पहुंचकर युवती ने उसकी मां के साथ मारपीट भी की.
ये भी पढ़ेंः गर्लफ्रेंड ने होटल में काटा बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट, वारदात की वजह कर देगी हैरान

क्या बोली पुलिस? मामले में मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि दोनों के तहरीर के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की विवेचना महिला पुलिस अधिकारियों को दी गई है. विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जमीन बेचने के नाम पर शिक्षक से पांच लाख रुपये की ठगीः इसके अलावा जमीन बेचने के नाम पर शिक्षक से पांच लाख रुपये की ठगी का मामला भी सामने आया है. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, हल्द्वानी के सुयाल कॉलोनी बरेली रोड निवासी भास्कर पुरोहित ने बताया कि वो सरकारी स्कूल में शिक्षक है. साल 2022 में एक व्यक्ति से 5 लाख का जमीन खरीदा था. जब उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगा.

बाद में बताया कि उक्त जमीन पर बैंक का लोन है और एग्रीमेंट किसी अन्य व्यक्ति से चल रहा है. विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें पांच लाख रुपये का चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया. पूरे मामले में शिक्षक ने हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.