ETV Bharat / state

सैर को हो जाएं तैयार, 15 नवंबर से खुलेगा कॉर्बेट का ढिकाला जोन, नाइट स्टे के लिए बुकिंग फुल

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 5:41 PM IST

प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आगामी 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. पर्यटक अब ढिकाला में डे विजिट के साथ नाइट स्टे भी कर सकते हैं. यहां एक रात में 80 पर्यटक नाइट स्टे कर सकेंगे. जिसकी बुकिंग जारी है. हालांकि, पहले दिन की बुकिंग फुल हो चुकी है.

corbett national park
कॉर्बेट नेशनल पार्क

रामनगरः वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. आगामी 15 नवंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) का ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. ऐसे में अब देश-विदेशी पर्यटक जल्द ही बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.

बता दें विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे पसंदीदा ढिकाला जोन आगामी 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से डे विजिट और नाइट स्टे के लिए खोल दिया जाएगा. जिसे लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. सड़कों की मरम्मत के साथ ही ढिकाला जोन के अंदर गेस्ट हाउसों की भी सफाई करवा दी गई है.

15 नवंबर से खुलेगा कॉर्बेट का ढिकाला जोन.

ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट पार्क के गर्जिया और बिजरानी जोन में पर्यटक गतिविधियां बंद, मार्गों को किया जा रहा दुरुस्त

नाइट स्टे के लिए बुकिंग हुई फुलः वहीं, ढिकाला जोन में 15 नवंबर को 80 पर्यटक नाइट स्टे कर सकेंगे. नाइट स्टे को लेकर पहले ही बुकिंग फुल हो चुकी है. जबकि, डे विजिट सफारी में 127 पर्यटक ढिकाला जोन में भ्रमण पर जा पाएंगे. ढिकाला जोन में डे विजिट के लिए आठ कैंटरों के जरिए पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाया जाता है. जिसमें चार कैंटर सुबह चलते हैं. जबकि, शाम को पर्यटकों को सफारी पर लेकर जाते हैं. एक कैंटर में 15 से 17 पर्यटक शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ेंः जंगल के 'राजा' की ऐसी तस्वीर आपने पहले नहीं देखी होगी, देखें VIDEO

3 विदेशी पर्यटकों ने भी कराई बुकिंगः ढिकाला जोन के अंदर 28 कमरे हैं. जिनमें पहले दिन 80 पर्यटक रुकेंगे. नाइट स्टे भी 15 नवंबर के लिए फुल हो चुकी है. वहीं, नाइट स्टे के लिए पर्यटक जिप्सियों के माध्यम से ढिकाला जोन के अंदर भ्रमण पर जाते हैं. अब विदेशी पर्यटक भी कॉर्बेट पार्क के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं. आगामी 19 नवंबर को 3 विदेशी पर्यटक कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में भ्रमण पर जाएंगे.

Last Updated : Nov 11, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.