ETV Bharat / state

हल्द्वानीः घर के बाथरूम में मिली सड़ी-गली लाश, पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट का इंतजार

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 10:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्‍द्वानी में घर के बाथरूम में सड़ा-गला शव मिला है. घर से शराब और बीयर की बोतलें भी मिली है. पुलिस अत्यधिक शराब के सेवन को मौत का कारण मान रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी शहर के नीलकंठ कॉलोनी स्थित एक घर में सड़ी-गली लाश मिली है. घर में लाश मिलने की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया. इसके बाद शव भाई को सौंप दिया है.

टीपी नगर चौकी इंचार्ज पंकज जोशी ने बताया कि ग्राम प्रधान ललित मोहन नेगी ने सूचना दी कि एक घर खुला हुआ है, घर से काफी तेज बदबू आ रही है. घर के बाथरूम में एक लाश पड़ी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 36 वर्षीय हरीश पंत के रूप में की गई. चौकी इंचार्ज पंकज जोशी ने बताया कि परिवार में दो भाई हैं. माता-पिता की मौत हो चुकी है. एक भाई चंद्र प्रकाश पंत बीते बुधवार (12 जुलाई) को दिल्ली गया था. चंद्र दिल्ली स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है.

पुलिस के मुताबिक, हरीश पंत बाथरूम में मृत मिला है. कमरे से दो बियर और एक शराब की बोतल भी मिली है. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया शराब अ​धिक ​पीने से मौत होना प्रतीत हो रही है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव भाई को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. चौकी प्रभारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ेंः चमोली हादसा: एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाये गये घायल, राज्यभर में सेफ्टी ऑडिट करेगा UPCL

असम राइफल के जवान की मौत: उधर सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज करा रहे असम राइफल्स में तैनात पिथौरागढ़ निवासी एक जवान की मौत हो गई. पुलिस ने सेना और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मेडिकल चौकी इंचार्ज हरिराम ने बताया कि राजेंद्र सिंह निवासी थल, पिथौरागढ़ बीमार थे. 28 मई को इलाज के लिए नैनीताल रोड ​स्थित एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सेना में तैनात होने के कारण आसाम राइफल्स के दो जवान और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.