ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर सोने की चेन लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, बाजपुर थाने का निकला हिस्ट्रीशीटर

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 7:07 PM IST

Chain Snatcher in Ramnagar
चेन लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

Chain Snatcher Arrest Ramnagar रामनगर में युवक की सोने की चेन लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बाजपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.

रामनगरः आखिरकार कोसी बैराज के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की चेन लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी हुई सोने की चेन और घटना में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे हैं.

गौर हो कि बीती रोज रामनगर के कोसी बैराज के पास लखनपुर निवासी प्रियांक खुल्बे मॉर्निंग वॉक पर निकला था. तभी बाइक सवार एक युवक आया और तमंचे के बल पर सोने की चेन लूटकर फरार हो गया. आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहना था. हालांकि, कल जब पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी, उस समय उसने तमंचे से लूट का जिक्र नहीं किया था, लेकिन आज पता चला कि तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
संबंधित खबरें पढ़ेंः सावधान! रामनगर में मॉर्निंग वॉक पर निकला था युवक, सोने की चेन छीनकर लुटेरा फरार

वहीं, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आज लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम रजव अली है. जो उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के घनसार का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई चैन, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद किया गया है.

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आरोपी बाजपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 25 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. जहां से कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.