ETV Bharat / state

हल्द्वानी के युवक को फिनलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे करीब 10 लाख रुपए, ऐसे आया साइबर ठगों के झांसे में

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 8:18 AM IST

Haldwani crime news
हल्द्वानी अपराध समाचार

Haldwani youth cheated in the name of getting job अगर आपके पास विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फोन कॉल आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. हल्द्वानी के युवक को फिनलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर इतना बड़ा चूना लगाया गया है कि उसके होश फाख्ता हो गए हैं. अब लाखों की ठगी का शिकार हुआ युवक पुलिस के चक्कर काट रहा है. कैसे साइबर ठगों के झांसे में आया ये युवक, पढ़िए ये स्टोरी.

हल्द्वानी: पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी पढ़े-लिखे लोग जालसाजों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं. विदेश में नौकरी के नाम पर जालसाजों ने एक युवक को अपना शिकार बनाते हुए 9.78 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. युवक की तहरीर पर हल्द्वानी की मुखानी पुलिस ने जलसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

फिनलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड के लालपुर नायक स्थित गिरि कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 जून को उनके पास फिनलैंड स्थिति कोरटोवा इक एग्री साइंस कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव आया था. 28 जुलाई से 3 जून के बीच तीन बार उनका इंटरव्यू हुआ. 4 जुलाई को कंपनी की ओर से उन्हें ऑफर लेटर भी भेज दिया गया. 18 जुलाई को उनके पास फोन कॉल आई. बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताते हुए इमीग्रेशन रिप्रेजेंटेटिव ऑथराइजेशन लेटर भेजा.

युवक से की करीब 10 लाख की ठगी: 19 जुलाई को कंपनी की ओर से दोबारा फोन कॉल आई. युवक से वीजा और रेजिडेंस परमिट के नाम पर 42.55 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए. इसके बाद जालसाजों ने धीरे-धीरे उनसे वर्क परमिट, सिक्योरिटी मनी के नाम पर कई बार रकम भुगतान करवाई. पीड़ित ने छह बार में उनके में 9,78,065 रुपए का भुगतान कर दिया.
ये भी पढ़ें: Railway में नौकरी दिलाने के बहाने टिहरी के युवक से ठगे 8 लाख रुपए, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर भेजा कोलकाता

ऐसे हुआ ठगी का अहसास: युवक ने जब फिनलैंड एंबेसी को फोन किया और कंपनी की जानकारी जुटाना शुरू की कंपनी के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित ने पूरे मामले में मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले को साइबर सेल को ट्रांसफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: विदेश में नौकरी के नाम पर ठगे लाखों, आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.