ETV Bharat / state

बाल-बाल बचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, बुरी तरह डिवाइडर से टकराई कार, हरदा ने जारी किया मैसेज

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 8:47 AM IST

Updated : Oct 25, 2023, 12:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Harish Rawat Car Accident पूर्व सीएम हरीश रावत का गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में हरीश रावत मामूली घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए काशीपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हरीश रावत को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.

कांग्रेस नेता हरीश रावत की गाड़ी हादसे का हुई शिकार

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी बीती देर रात बाजपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में हरीश रावत और चालक घायल हो गए. जिन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. इलाज के बाद हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हादसे में हरीश रावत की फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ. जैसे ही कांग्रेसजनों को हरीश रावत की गाड़ी के हादसे की सूचना मिली वे काशीपुर की ओर दौड़ पड़े. वहीं, हरीश रावत के एक्सीडेंट की खबर सुन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको फोन पर कुशलक्षेम जानी.

Haldwani
पूर्व सीएम हरीश रावत को हॉस्पिटल में किया भर्ती

फॉर्च्यूनर वाहन से काशीपुर जा रहे थे हरदा: बताया जा रहा है कि बीते दिन पूर्व सीएम हरीश रावत हल्द्वानी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. जिसके बाद वह अपनी फॉर्च्यूनर वाहन से हल्द्वानी से काशीपुर के लिए जा रहे थे. बाजपुर से गुजरते समय अचानक उनका वाहन सीमेंट से बने डिवाइडर से जा टकराया. हादसे में हरीश रावत और चालक को हल्की चोटें आईं,जिन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. इलाज के बाद हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें- रुड़की किसान सम्मान यात्रा: ट्रैक्टर पर सवार हुए हरदा, सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

कार हुई क्षतिग्रस्त: हादसे में गाड़ी के अगले हिस्से को काफी क्षति पहुंची है. वहीं पूर्व सीएम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने फिलहाल किसी भी खुली चोट व बड़ी चोट लगने से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम की गाड़ी टकराने के बाद भी वाहन के एयर बैग नहीं खुले. फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री अपने सारे टेस्ट करवाने के बाद देर रात्रि अपने होटल के लिए निकल गए थे. इस दुर्घटना में पूर्व सीएम के साथ साथ वाहन चालक तथा उनके गनर के बाल बाल बचे. बता दें कि दुर्घटना उसे समय घटी जब उनकी गाड़ी बाजपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक भारी वाहन को ओवरटेक करते समय गलत दिशा में आ रहे टेंपो को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से जा टकराई.

  • उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री @harishrawatcmuk जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। उनसे फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना।

    बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरीश रावत ने जारी किया मैसेज: वहीं, अपने शुभचिंतकों के लिए एक मैसेज जारी करते हुए हरीश रावत ने बताया कि वो ठीक हैं और उनके सहयोगी भी ठीक हैं. उन्होंने संदेश में लिखा कि, बाजपुर से काशीपुर आते समय रास्ते में उनकी गाड़ी के डिवाइडर से टकराने पर हल्के-फुल्के झटके लगे हैं. अस्पताल में चेकअप के बाद सब ठीक है. अब वो डिस्चार्ज हो गए हैं.

Last Updated :Oct 25, 2023, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.