ETV Bharat / state

उत्तरकाशी टनल हादसे पर हमलावर कांग्रेस, यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा, पहाड़ों के दोहन का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 5:14 PM IST

Etv Bharat
उत्तरकाशी लैंडस्लाइड घटना पर हमलावर हुई कांग्रेस

Landslide in under construction tunnel यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन की घटना हुई है. जिसमें करीब 36 मजदूर टनल में फंस गये हैं. इस घटना पर CM धामी लगातार नजर बनाये हुए हैं. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर हुई इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा धामी सरकार विकास के नाम पर पहाड़ों का दोहन कर रही है.

उत्तरकाशी लैंडस्लाइड घटना पर हमलावर हुई कांग्रेस

हल्द्वानी: उत्तरकाशी सड़क निर्माण के दौरान टनल हादसे में करीब 40 मजदूर फंस गए हैं. जिन्हें सकुशल निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. उत्तरकाशी जिले में हुई इस घटना के बाद विपक्ष भी अब सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा विकास के नाम पर सरकार पहाड़ों का दोहन कर रही है. जिसके कारण पहाड़ों पर लगातार हादसे हो रहे हैं. इन हादसों में लगातार लोगों की जान जा रही है.

  • Uttarakhand: Information was received from the District Control Room, Uttarkashi that 36 people are feared to be trapped in the tunnel which collapsed. On the information, Commander SDRF, Manikant Mishra immediately directed SDRF rescue teams under the leadership of Inspector… https://t.co/zTnZDAtcyy

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कुछ महीनों पहले चमोली में टनल निर्माण के दौरान करंट आने से करीब 19 मजदूरों की मौत हुई थी. इसकी आज तक जांच पूरी नहीं हुई. जोशीमठ शहर भी खतरे के जद में है. इसके बाद भी सरकार हाथ पैर हाथ धरे बैठी हुई है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया सरकार कहती है कि विकास के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है लेकिन विकास के नाम पर उत्तराखंड को विनाश की ओर ले जाया जा रहा है.

पढ़ें- यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, करीब 36 मजदूर टनल में फंसे, घटना पर CM धामी बनाए हुए हैं नजर

यशपाल आर्य ने कहा विकास के नाम पर छेड़छाड़ कर पहाड़ को खोखला किया जा रहा है. पहाड़ों का कटान कर उसका दोहन किया जा रहा है. पहाड़ और जंगल काटकर पहाड़ की सुंदरता को खत्म किया जा रहा है. ऐसे में अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उत्तराखंड का भविष्य खतरे में है.

  • Uttarakhand | Inside visuals from the under-construction tunnel from Silkyara to Dandalgaon in Uttarkashi that collapsed, late on Saturday night.

    DM and SP of Uttarkashi district are present at the spot. SDRF, and Police Revenue teams are also present at the spot for relief… pic.twitter.com/XyUgOPt2NE

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- Tunnels in Uttarakhand: भारत का सबसे ज्यादा टनल वाला राज्य बनेगा उत्तराखंड, विशेषज्ञ क्यों हैं चिंतित

एक्शन में सरकार, जरुरत पड़ी तो बुलाएंगे सेना: वहीं, उत्तरकाशी घटना के बारे में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा सरकारी मशीनरी पूरी तरह से रेस्क्यू कार्य में जुटी है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी रेस्क्यू कार्यों में जुटा हुआ है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मुख्यमंत्री व सरकारी मशीनरी पूरी तरह से एक्टिव मोड है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. जरूरत पड़ी तो सेना को भी लगाया जाएगा.

  • #WATCH | Uttarakhand: Uttarkashi SP Arpan Yaduvanshi says, "In Silkyara Tunnel, a part of the tunnel has broken about 200 meters ahead of the starting point. According to the officials of HIDCL, which is looking after the construction work of the tunnel, about 36 people are… https://t.co/zTnZDAtcyy pic.twitter.com/rv6sxufYz0

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated :Nov 12, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.