ETV Bharat / state

हल्द्वानीः बदहाल सड़कों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़कों के गड्ढों पर लगाए पौधे

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:42 PM IST

haldwani
हल्द्वानी

हल्द्वानी में सड़कों के गड्ढों पर पेड़ लगाकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग पर आंखें मूंदे बैठने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी की बदहाल सड़क व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. शहर का आलम यह है कि शहर की सड़कों पर गड्ढों की भरमार है. बावजूद इसके नगर निगम और लोक निर्माण विभाग देखकर भी आंखें मूंदे बैठा है. सड़क के गड्ढों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.

बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध जताते हुए गड्ढों में पेड़ लगाकर विरोध जताया. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर सड़कों की मरम्मत जल्द नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

बदहाल सड़कों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में हल्द्वानी के लोगों ने शहर के सबसे व्यस्त चौराहे प्रेम सिनेमा के पास बीच सड़क में बने गड्ढों में आम, जामुन और लीची के पेड़ लगाकर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस तरह से सड़क के बीचों बीच बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं, इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. कई लोग चोटिल हो चुके हैं. लेकिन नगर निगम और लोनिवि विभाग सड़क मरम्मत का जहमत तक नहीं उठा रहा है.

ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री हाईवे पर कुथनौर के पास आवाजाही शुरू, खरादी में मार्ग अभी भी बाधित

आलम यह है कि बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाने से कई हादसे हो चुके हैं. प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी का बहिष्कार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.