ETV Bharat / state

सितारगंज सड़क हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, घायलों से मिले CM धामी

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 5:53 PM IST

सिरसा बॉर्डर पर हुए भीषण सड़क हादसे में घायलों का हालचाल जानने के लिए सीएम धामी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का बेहतर इलाज करने के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए. साथ ही घायलों और मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सितारगंज सड़क हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगी.

Etv Bharat
घायलों से मिले CM धामी

हल्द्वानी: उत्तराखंड और यूपी के सिरसा बॉर्डर पर हुए भीषण सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत (6 pilgrims killed in road accident) हो गई है, जबकि 34 से लोग घायल हैं. जिनका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में इलाज चल रहा है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया (CM Pushkar Dhami expressed grief over the accident) है. साथ ही घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.

इस दौरान सीएम ने मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. वहीं, सीएम धामी ने आंशिक रूप से घायलों को 25 हजार, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा. साथ ही चिकित्सकों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि सितारगंज सड़क हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगी.

घायलों से मिले CM धामी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड और यूपी के सिरसा बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 34 घायल

बता दें कि यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर के सिरसा चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्राली श्रद्धालुओं समेत पलट (Tractor Trolley Accident in Sirsa border) गई. आनन फानन में सिरसा चौकी पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को बहेड़ी और किच्छा समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया. रुद्रपुर जिला अस्पताल में भी 17 लोगों का इलाज चला रहा है. जबकि, कुछ लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है. इसके अलावा बहेड़ी अस्पताल भी घायलों को भेजा गया है.

Last Updated : Aug 28, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.