आग में झुलसे देवर-भाभी की उपचार के दौरान मौत, पति और छोटे देवर की हालत गंभीर

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:00 AM IST

Haldwani latest news today

काशीपुर में एक हादसे के दौरान परिवार के चार सदस्य बुरी तरह झुलस गए थे, जिसमें से दो की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि अन्य दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

हल्द्वानी: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बीती 17 नवंबर को रसोई गैस पर खाना बनाते समय घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्य बुरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान सोमवार देर रात देवर-भाभी की मौत हो गई, जबकि अन्य दो सदस्यों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर रात को शीतल घर में रसोई गैस पर खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस लीकेज होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई और शीतल उसकी चपेट में आ गई. शीतल को बचाने के चक्कर में पति राजेंद्र, देवर हरगोविंद और धर्मेंद्र आग में बुरी तरह झुलस गए.

पढ़ें- नैनीताल: कोर्ट में हत्यारोपी का दोष हुआ सिद्ध, 24 को सुनाई जाएगी सजा

स्थानीय लोगों ने सभी को काशीपुर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया. उपचार के दौरान शीतल और उसके देवर हरगोविंद की मौत हो गई. शीतल के पति राजेंद्र और छोटे देवर धर्मेंद्र का उपचार चल रहा है, जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.