ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र ने नाराज गजराज बिष्ट को मनाया, बंशीधर भगत की राह हुई आसान, नामांकन लेंगे वापस

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 9:36 PM IST

कालाढूंगी विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन करने वाले बीजेपी नेता गजराज बिष्ट को मना लिया गया है. आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनसे मुलाकात की. जिसके बाद गजराज बिष्ट ने नामांकन वापस लेने का फैसला किया है.

bjp-engaged-in-damage-control-celebrated-gajraj-bisht
त्रिवेंद्र ने नाराज गजराज बिष्ट को मनाया

हल्द्वानी: भाजपा ने प्रदेश में डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दी है. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे. यहां वे पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गजराज बिष्ट को मनाने उनके घर पहुंचे. कालाढूंगी विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज गजराज बिष्ट ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के खिलाफ निर्दलीय नामांकन किया था, जिससे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की मुश्किलें बढ़ गई थी. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत के मनाने के बाद अब गजराज बिष्ट की नाराजगी दूर हो गई है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत के मनाने के बाद गजराज बिष्ट ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान गजराज बिष्ट भावुक नजर आए. बात करते हुए उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गजराज बिष्ट पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, लेकिन टिकट न मिलने से वह नाराज थे. अब वह मान गए हैं. वह नामांकन वापस लेकर पार्टी के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा पार्टी ने उन्हें कई लोगों को मनाने की जिम्मेदारी दी है. कल भी वे और लोगों से मिलकर नाराजगी दूर करेंगे.

त्रिवेंद्र ने नाराज गजराज बिष्ट को मनाया

पढ़ें- ...जब युवाओं के बीच 'युवा' बने हरीश रावत, कबड्डी-कबड्डी बोलते हुए आजमाए दो-दो हाथ

बता दें गजराज बिष्ट भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री के साथ ही मंडी परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके निर्दलीय नामांकन करने से बंशीधर भगत की विधानसभा पहुंचने की राह मुश्किल हो सकती थी, उससे पहले आज उन्हें मना लिया गया है.

Last Updated : Jan 30, 2022, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.