ETV Bharat / state

'आप' ने सीएम त्रिवेंद्र पर साधा निशाना, इस्तीफे की मांग

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 8:13 PM IST

Aam Aadmi Party
आप ने सीएम त्रिवेंद्र पर साधा निशाना.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी, काशीपुर और हरिद्वार में सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने विधायकों की उभर रही नाराजगी पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग की.

हल्द्वानी/हरिद्वार/काशीपुर/ देहरादून: प्रदेश सरकार के खिलाफ विधायकों के मोर्चा खोले जाने पर आम आदमी पार्टी ने अब बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी ने विधायकों की उभर रही नाराजगी पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग की. वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देहरादून, हल्द्वानी, काशीपुर और हरिद्वार में सरकार पर जमकर हमला बोला.

आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर में हल्द्वानी में प्रेस वार्ता कर कहा कि वर्तमान में कई घोटालों को लेकर प्रदेश सरकार के विधायक नाराज हैं. विधायक पूरन फर्त्याल जहां पीडब्ल्यूडी में हुए घोटाले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री से नाराज हैं. वहीं, बिशन सिंह चुफाल सहित प्रदेश के कई विधायक मुख्य मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ऐसे में प्रदेश सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.

पढ़ें-जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन कर्मचारियों को मिला कांग्रेस का समर्थन

ऐसे में भाजपा विधायकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि भाजपा और कांग्रेस एक ही पार्टी हैं, क्योंकि कोई कहीं से भी जीते आपस में पार्टी बदल लेते हैं. लिहाजा, कांग्रेस और भाजपा एक ही पार्टी है और आम आदमी पार्टी की बी टीम है.

काशीपुर में भी कार्यकर्ताओं ने बोला हमला

उत्तराखंड सरकार के कई विधायकों की नाराजगी को आम आदमी पार्टी मुद्दा बना रही है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सरकार पर हमलावर हैं. वहीं काशीपुर विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर सही तरीके से सरकार न चला पाने का आरोप लगाया है. मयंक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने ही विधायकों की परेशानियों को नहीं समझ पा रहे हैं. जिस कारण विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चलाई जा रही सरकार की सराहना की. साथ ही विधायकों की नाराजगी को नकारा है. उन्होंने कहा कि कोई भी विधायक प्रदेश के मुख्यमंत्री से नाराज नहीं है.

पढ़ें-रामनगर: 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के इस्तीफे के बाद BDO पर लटकी कार्रवाई की तलवार

हरिद्वार में आप कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरा

उत्तराखंड सरकार के विधायकों की नाराजगी को आम आदमी पार्टी ने मुद्दा बना लिया है. हरिद्वार में आम आदमी पार्टी ने प्रेस वार्ता कर नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान आप पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने बताया कि बड़े-बड़े नारों और वादों के साथ देवभूमि उत्तराखंड में सत्तासीन हुई बीजेपी सरकार ने प्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया है. युवाओं को प्रदेश में भ्रष्टाचार की चाशनी में लपेटा जा रहा है और सूबे के मुख्यमंत्री आंखें मूंदे हुए हैं.

देहरादून में भी आप कार्यकर्ता हुए मुखर

उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिए जाने की मांग की. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद का कहना है कि खुद उनकी सरकार के विधायक भ्रष्टाचार को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिकायत कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री कुछ सुनने को तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.