ETV Bharat / state

हरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, गुस्साए लोगों ने लगाया हाईवे पर जाम

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 7:10 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती देर शाम हरिलोक में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बमुश्किल शांत कर जाम खुलवाया.

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में हाईवे बनने के बाद सड़क हादसों का ग्राफ काफी बढ़ गया है. बीती देर शाम हरिलोक में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत (youth died road accident) हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Kotwali Jwalapur Police) ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया.

बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बीते साल कुंभ के दौरान हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था. लेकिन फ्लाईओवर अब लोगों की मौत का कारण बन रहा है, क्योंकि जिस जगह पर इस फ्लाईओवर को बनाया गया है वहां पर सब्जी मंडी हरिलोक कॉलोनी से रास्ता आता है, जो हाईवे को पार कर ज्वालापुर में प्रवेश करता है. लेकिन हाईवे पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते आए दिन यहां पर सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. सोमवार देर शाम भी हरिलोक तिराहे पर सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें-सिरसा बॉर्डर सड़क हादसे का CCTV, ट्रैक्टर ट्रॉली को तेजी से रौंदते हुए निकला कैंटर, ट्रॉली पर सवार थे 70 लोग

जिसके बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम (Haridwar highway jam) लगा दिया. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो उन्हें भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. युवक को कुचलने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बमुश्किल गुस्साए लोगों को शांत कराकर जाम को खुलवाया. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज (Kotwali Jwalapur Incharge) आरके सकलानी ने बताया कि मृतक युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.