ETV Bharat / state

Haridwar Road Accident: हरिद्वार में ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 2 घायल

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 4:05 PM IST

हरिद्वार में रोड एक्सीडेंट (road accident in haridwar) की घटना सामने आई है. यहां ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर (auto bike collision in haridwar) हो गई. इस घटना में एक युवक की मौत (Youth died in road accident in Haridwar) हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Haridwar road accident
हरिद्वार में ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत

हरिद्वार: गंगनहर के किनारे लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई नहर पटरी और उस पर चलने वाले लोगों की लापरवाही अब लोगों की ही जान पर भारी पड़ रही है. बुधवार दोपहर बहादराबाद थाना क्षेत्र में बाइक एवं ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत (auto bike collision in haridwar) में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत (Youth died in road accident in Haridwar) हो गई. वहीं, बाइक पर बैठी एक बुजुर्ग महिला एवं उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो मौके पर छोड़ फरार हो गया.

बता दें हाईवे पर लोग ना जाएं इसके लिए आसपास रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए नहर के किनारे किनारे नहर पटरी का निर्माण किया गया था. इलाके के गांवों में रहने वाले अक्सर लोग इस नहर पटरी का ही उपयोग किया करते हैं, लेकिन बीते कुछ समय से देखने में आ रहा है कि यह नहर पटरी अब मौत की पटरी में तब्दील हो रही है. इस रोड पर होने वाले एक्सीडेंट में आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

पढ़ें- Joshimath Crisis: जोशीमठ के छात्रों को बड़ी राहत, किसी भी शहर में दे सकेंगे बोर्ड एग्जाम

बुधवार दोपहर यामीर निवासी मोहल्ला का सामान ज्वालापुर अपनी मां खैरुन्निसा एवं बहन नाविक के साथ ज्वालापुर से नहर पटरी के रस्ते सलेमपुर जा रहा था. नए पट्टी पर स्थित पीर बाबा से पहले शामली से तेज गति से आते एक ऑटो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में यामीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक पर बैठी उसकी मां और बहन को गंभीर चोटें आई हैं. सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को थानाध्यक्ष बहादराबाद ने तत्काल पास के निजी अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: उत्तराखंड के दो छात्र PM से करेंगे संवाद, स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी शुरू करेगी सरकार

दुर्घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो मौके पर छोड़कर फरार हो गया. इस दुर्घटना से नहर पट्टी रोड पर लंबा जाम लग गया. घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस ने बमुश्किल जाम को खुलवाया. थाना अध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया टक्कर मारने वाले ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि फरार हुए चालक की तलाश की जा रही है. दुर्घटना में मारे गए युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.