Joshimath Crisis: जोशीमठ के छात्रों को बड़ी राहत, किसी भी शहर में दे सकेंगे बोर्ड एग्जाम

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:59 PM IST

Joshimath Student Board Exam center

उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित छात्र अब किसी भी शहर से बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए छात्रों से एग्जाम सेंटर को लेकर विकल्प मांगे जाएंगे. बकायदा, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जोशीमठ के छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि, छात्रों को परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो.

देहरादूनः जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित छात्र-छात्राओं की परेशानी देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. जोशीमठ के छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने की छूट दी जाएगी. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही प्रभावित छात्र-छात्राओं से परीक्षा केंद्र के लिए विकल्प मांगे जाएंगे. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का मनोबल बढ़ाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का प्रदेशभर के स्कूलों में आयोजन किया जाएगा.

दरअसल, जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे से वापस लौटने पर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को शिक्षा महानिदेशालय ननूरखेड़ा में विभागीय बैठक ली. बैठक में विभागीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न मदों में स्वीकृत बजट को जल्द व्यय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को उपलब्ध करने को कहा गया. इसके अलावा स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर' की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके आयोजन की तैयारियों के बाबत विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.

जोशीमठ के छात्रों को किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्पः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने राहत कैंपों में रह रहे प्रभावित छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि भू-धंसाव से प्रभावित छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें अपनी सुविधानुसार किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूची तैयार कर जल्द संबंधित बोर्ड के अधिकारियों को प्रभावित छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है.

बैठक में मंत्री रावत ने बताया कि जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के ज्यादातर छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत हैं. इस संबंध में सीबीएससी बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी और उत्तराखंड बोर्ड के सचिव को प्रभावित छात्र-छात्रों को उनकी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षा केंद्र आवंटित कराने के निर्देश दे दिए गए हैं. बैठक में मंत्री रावत ने आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थियों को संबोधित करेंगे.

उत्तराखंड के सभी विकासखंड मुख्यालयों के विद्यालयों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियों के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिए गए हैं. विभागीय मंत्री ने बताया कि आगामी 20 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रदेशभर के विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोनों कार्यक्रमों में सांसद, स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति जरूरी है.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाः बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी और 6 अप्रैल तक चलेंगी. सबसे यानी 17 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा शुरू होंगी, जो 5 अप्रैल तक चलेगी. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रैल को खत्म होगी.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Board Exam date: 16 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.