ETV Bharat / state

पंचायती अखाड़ा में हुई गोला साहब की पूजा, भंडारे का आयोजन

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:14 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 8:34 PM IST

पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण में गोला साहिब भगवान की पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया.

nirman akhada bada udaseen
nirman akhada bada udaseen

लक्सरः गांव टांडा-महतोली में अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण रमता जमात (भ्रमणशील मंडल) के साधु-संतों और स्थानीय लोगों द्वारा श्री गोला साहिब भगवान की पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर एक भंडारे का भी आयोजन किया गया. बता दें कि हरिद्वार कुंभ मेले में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का शाही स्नान 4 अप्रैल को होना है.

पंचायती अखाड़ा में हुई गोला साहब की पूजा

पेशवाई में शामिल 70 साधु-संतों, महंतों की टोली धर्म पताका फहराते हुए 2 मार्च की शाम को खानपुर के रास्ते लक्सर नगर में प्रवेश की थी. इसके बाद पीपली, अकबरपुर के आश्रमों में विश्राम करती हुई निर्वाण अखाड़े महतोली आईं. पांच दिन के विश्राम करने के बाद श्री गोला साहिब भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए भंडारे का आयोजन किया गया.

पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत प्रेमदास ने कहा कि 12 वर्ष के बाद कुंभ मेले के शुभ अवसर पर भ्रमणशील जमात के श्री महंत और साधु-संतों का सत्कार करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि समस्त आर्यावर्त में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 13 अखाड़ों में मात्र एक अखाड़ा बड़ा उदासीन ही ऐसा है, जो श्री गोला साहिब की प्रेरणा से भ्रमण करते हुए सनातन धर्म के प्रचार की पताका फहराता आ रहा है.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट से CTET अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत, पढ़िए पूरी खबर

खाटू श्याम महोत्सव में जमकर झूमे श्रद्धालु

लक्सर के हरे रामा हरे कृष्णा मंदिर में श्री राधा कृष्ण सेवा मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा का संकीर्तन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसमें बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई. कलाकारों ने प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. देर रात तक चले महोत्सव में दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया. श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में आयोजक समिति द्वारा बाहर से आये कलाकारों व संकीर्तन में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया.

Last Updated : Mar 15, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.