विश्वासघात! दोस्त ने महिला दोस्त का किडनैप कर किया रेप, पति और बच्चों को मारने की दी धमकी

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 9:26 PM IST

Etv Bharat

हरिद्वार में महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया (kidnapping and rape case) है. आरोपी महिला का जान पहचान वाला (rape case against friend) है. महिला मूल रूप से यूपी की रहने वाली है. महिला और उसकी पति हरिद्वार में एक प्राइवेड कंपनी में काम करते हैं. पुलिस ने कोर्ट के आदेश महिला का मुकदमा दर्ज किया (siidcul police station Haridwar) है.

हरिद्वार: सिडकुल थाने में पति और बच्चों की हत्या का डर दिखाकर महिला के साथ अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया (kidnapping and rape case) है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी कबाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया (rape case against friend) है. महिला पहले ही सिडकुल थाने में शिकायत दर्ज कराने आई थी, लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज नहीं की थी, इसके बाद महिला कोर्ट गई थी. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस (sidcul police station Haridwar) ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू की है.

सिडकुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी निवासी महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह एक कंपनी में काम करती है, जबकि उसका पति दूसरी कंपनी में काम करता है. महिला का आरोप है कि नवोदय चौक के पास किराये के कमरे में रहने वाले और रोशनाबाद में कबाड़ी का काम करने वाले उस्मान निवासी फिना बस्ती सराय रफी थाना व तहसील चांदपुर, जिला बिजनौर ने पहले तो उसके साथ दोस्ती की और उसके बाद उस पर गलत नीयत रखने लगा.
पढ़ें- ठगी के धंधे में बन जाते थे रेलवे के अधिकारी, ठगे 44 लाख, पढ़ें शातिर और उसके जोड़ीदार की कहानी

पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उसे धमकी दी कि वह उससे प्यार नहीं करेगी तो वह उसके पति और बच्चों की हत्या कर खुद भी खुदकुशी कर लेगा. आरोपित ने धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना है कि 26 जुलाई की शाम को वह अपने पति व बेटे के साथ रोशनाबाद नाले के पास से गुजर रही थी. तभी आरोपित व उसके साथियों ने पति की गर्दन पर तमंचा रखकर उसका अपहरण कर लिया. आरोपितों ने उसे बेहोश कर दुष्कर्म किया और नवोदय स्कूल के पास नाले के पास फेंक कर फरार हो गए.

इस मामले में उसने होश में आते ही सिडकुल थाना पुलिस से संपर्क किया, लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे ही डांट फटकार कर वहां से भगा दिया. जिसके बाद महिला ने कोर्ट की शरण ली. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दहेज के लिए नवविवाहिता को घर से निकाला: इसके अलावा रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दहेज में कार न लाने पर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया, रानीपुर पुलिस ने इस मामले में अब दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर महदूद निवासी रानी ने ‌कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका निकाह अक्तूबर 2021 में शाहरूख निवासी छुटमलपुर सहारनपुर के साथ हुआ था. रानी का कहना है कि शादी में उसके मायके वालों ने गृहस्थ जीवन का सभी सामान दिया था, लेकिन दहेज में इतना सामान लाने के बावजूद उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही कार लाने की मांग करते रहे.
पढ़ें- रुड़की में मकान के अंदर हो रही थी गौकशी, 90 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार

पीड़िता का आरोप है कि 18 जुलाई को उसके पति शाहरूख, सास गुड्डी व ससुर फुरकान ने उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती गाड़ी में उसके मायके सलेमपुर ले आए. इसके बाद उसे गांव के बाहर उतार दिया और उसपर छह लाख रूपये लाने का दबाव बनाया. पीड़िता ने मना किया तो पति शाहरूख ने सड़क पर ही उसके साथ मारपीट की. मौके पर भीड़ इकट्ठी होते देख ससुराल वाले उसे सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.