लक्सर में घड़ी की दुकान और नैनीताल में घर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 7:26 AM IST

Etv Bharat

लक्सर में एक घड़ी की दुकान में अचानक आग लग (laksar watch shop fire) गई और आग लगने से अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड (laksar Fire Brigade) के आने से पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

लक्सर: शहर में एक घड़ी की दुकान में अचानक आग लग (laksar watch shop fire) गई और आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और बमुश्किल से आग पर काबू पाया. वहीं फायर ब्रिगेड (laksar Fire Brigade) के आने से पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं दूसरी ओर नैनीताल में भी एक घर में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

बता दें कि जहीद नाम के व्यापारी की लक्सर के मेन बाजार में घड़ी की दुकान है. रोजाना की तरह जहीद शाम को दुकान बंद करके रुड़की चला गया. रात करीब दस बजे किसी ने बंद दुकान से धुंआ निकलते हुए देखा और अन्य लोगों को सूचना दी. इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दुकान में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड की टीम आने से पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है.

लक्सर में घड़ी की दुकान में लगी आग
पढ़ें-हरिद्वार सिडकुल में LED बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान
Nainital caught fire
नैनीताल भीमताल के ढोली गांव में घर में लगी आग

नैनीताल में घर में लगी आग: नैनीताल के भीमताल के ढोली गांव में एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग (Nainital house fire) लग गई. आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर आसपास मौजूद लोगों ने घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. गृहस्वामी हरीश राम ने बताया कि जिस समय घर में आग लगी उस समय कोई भी घर में मौजूद नहीं था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि इस दौरान घर में रखा सभी सामान जेवर व अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए. हरीश राम ने बताया जिस समय घर में आग लगी उस समय बच्चे स्कूल गए हुए थे. साथ ही महिलाएं जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई थी. जिससे जनहानि नहीं हुई.

Last Updated :Nov 15, 2022, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.