ETV Bharat / state

साध्वी प्राची को 'सिर तन से जुदा' करने की मिली धमकी, सरकार से सुरक्षा की लगाई गुहार

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 5:34 PM IST

विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची को उनके हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम में धमकी भरा लेटर मिला है. जिसमें उनकी सिर तन से जुदा करने की बात लिखी गई है. वहीं, लेटर में सीएम योगी का भी जिक्र है. ऐसे में साध्वी प्राची ने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

Uttarakhand latest news
सरकार से सुरक्षा की लगाई गुहार

हरिद्वार: अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची को जान से मारने की धमकी मिली है. इस लेटर में साध्वी प्राची का सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है. साध्वी प्राची का कहना है कि उन्हें यह लेटर हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम में मिला है. वहीं, यह लेटर उर्दू में लिखा है और इस लेटर में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी का भी जिक्र किया गया है.

वहीं, साध्वी प्राची ने धमकी मिलने के बाद प्रशासन से इस लेटर की जांच भी कराने के साथ ही दोषी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. साध्वी प्राची का कहना है कि उन्हें सरकार सुरक्षा मुहैया कराए, क्योंकि उन्हें जान का खतरा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह जल्द इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगी. हालांकि, अब तक उन्होंने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

साध्वी प्राची को 'सिर तन से जुदा' करने की मिली धमकी.

लेटर में उदयपुर की घटना का जिक्र: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या का उदाहरण भी पत्र में दिया गया है. साध्वी प्राची ने कहा कि इसके पीछे किसी गहरी साजिश का भी हाथ हो सकता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और दाऊद इब्राहिम की तरफ से धमकियां मिल चुकी हैं.

Uttarakhand latest news
धमकी वाला लेटर.

सरकार से की सुरक्षा की मांग: साध्वी प्राची ने धमकी भरा लेटर मिलने के बाद राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें इस तरह की धमकियां मिल चुकी है. ऐसे में सरकार उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षा मुहैया कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.