ETV Bharat / state

राष्ट्रपति से सम्मान पाकर शिक्षक प्रदीप नेगी गदगद, बोले- उन पलों को बयां करने के लिए शब्द नहीं

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 12:22 PM IST

Haridwar
हरिद्वार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से सम्मान पाकर शिक्षक प्रदीप नेगी हरिद्वार पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने के दौरान उन पलों को याद किया है. साथ ही उन्होंने यह सम्मान अपने छात्रों और सहयोगी शिक्षकों को समर्पित किया है.

हरिद्वार: शिक्षक दिवस 2022 पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हरिद्वार जीआईसी भेल के अर्थशास्त्र के लेक्चरर (मास्टर ट्रेनर) प्रदीप नेगी हरिद्वार पहुंच चुके हैं. इस दौरान प्रदीप नेगी ने बताया कि जब वो 2 वर्ष की उम्र के थे, तब उन्हें पोलियो हो गया था. जिसके चलते उनके पैर खराब हो गए थे. मगर उनके माता-पिता ने उनके पढ़ाने में मेहनत की और प्रदीप नेगी ने उनकी मेहनत को सच करके दिखाया. दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने सफलता की ऊंचाई हासिल की है, जिसे पाने की हर किसी को लालसा होती है.

प्रदीप नेगी ने बताया कि जब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उनको सम्मानित किया, तब वहां पर उनकी पत्नी योगिता नेगी और उनकी बेटी गार्गी नेगी भी मौजूद थीं. प्रदीप नेगी की पत्नी योगिता नेगी ने कहा कि वो अपने पति की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं. यह पल उनके लिए भावुक पल थे. प्रदीप ने दिव्यांग होने के बावजूद हौसला नहीं छोड़ा.

राष्ट्रपति से सम्मान पाकर शिक्षक प्रदीप नेगी बेहद खुश.

शिक्षक दिवस 2022 के मौके पर हरिद्वार के शिक्षक प्रदीप नेगी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो दिव्यांग होने के बाद भी दूसरे शिक्षकों के लिए मिसाल बन गए हैं. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू के एक कदम ने सबका दिल जीत लिया और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया था.
पढ़ें- उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, प्रोटोकॉल तोड़ दिव्यांग प्रदीप नेगी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

राष्ट्रपति के हाथों दो बार मिला सम्मान: प्रदीप नेगी अब तक दो बार राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो चुके हैं. पहली बार उनको साल 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सम्मानित किया था. इस साल 2022 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटोकॉल तोड़कर प्रदीप नेगी के स्थान पर पहुंच कर सम्मानित किया. प्रदीप नेगी को मिले सम्मान की फेहरिस्त लंबी है लेकिन राष्ट्रपति द्वारा जिस तरह से उनका सम्मान किया गया, उससे वो अभिभूत हैं. उन पलों को भूल नहीं पा रहे हैं और उनको याद करके भावुक हो उठते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.