ETV Bharat / state

रुड़की: कोविड वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 1:13 PM IST

Crowds gathered to get the vaccine
वैक्सीन लगवाने उमड़ी भीड़

रुड़की सिविल अस्पताल में वैक्सीनेशन के दौरान कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

रुड़की: रुड़की सिविल अस्पताल में 18 से 45 वर्ष के लोगो का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल में उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है. अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस एके मिश्रा ने व्यवस्था बनाने के लिए पीआरडी जवानों को बुलाया गया है.

कोविड वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़.

बता दें कि रुड़की सिविल अस्पतला में वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. वर्तमान में 18 से 45 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई नजर आई. वैक्सीन लगवाने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं

पढ़ें-उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर होगा मंथन, राहत मिलने की उम्मीद

वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से भी कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए कर्मचारी नदारद दिखाई दिए. वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगों की लगी लंबी कतार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस एके मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों की भीड़ है, भीड़ की व्यवस्था बनाने के लिए पीआरडी जवानों को बुलाया गया है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.