ETV Bharat / state

गंगा पूजन के साथ कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का ऐलान, जानें रणनीति

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 3:21 PM IST

second phase of Congress Parivartan Yatra
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा

17 सितंबर की शाम हरिद्वार के हरकी पैड़ी में गंगा पूजा और आरती के साथ कांग्रेस अपने दूसरे चरण के परिवर्तन यात्रा का आगाज करेगी. इस दौरान हरिद्वार जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा निकाली जाएगी.

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने मशक्कत तेज कर दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हरिद्वार में गंगा आरती के साथ कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का द्वितीय चरण प्रारंभ होने जा रहा है. 18 सितंबर से शुरू होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा हरिद्वार की सभी विधानसभाओं में भ्रमण करेगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 18 सितंबर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हरिद्वार की सभी विधानसभाओं में परिवर्तन यात्रा निकालेंगे. कांग्रेस परिवर्तन की इस बयार को बड़ी मजबूती के साथ उठाएगी और जनता को भाजपा की विफलताओं को गिनाएगी. यात्रा के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि राज्य का भला भाजपा राज में बिल्कुल नहीं हो सकता है. इसलिए आवश्यक है कि कांग्रेस की सरकार को चुनें, तभी जाकर परिवर्तन आएगी और आप सभी का जीवन बेहतर होगा.

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का ऐलान.

ये भी पढ़ें: चुनाव प्रभारियों के स्वागत में भीड़ नहीं जुटा पाई BJP, ये है आगे का कार्यक्रम

वहीं, चारधाम यात्रा पर हाई कोर्ट के आए फैसले पर गणेश गोदियाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा हमने कल ही हाईकोर्ट के लिए वकील नियुक्त कर दिए थे. आज वो कोर्ट में अपीयर भी हुए और बड़े हर्ष की बात है कि कोर्ट ने सरकार को सशर्त यात्रा शुरू करने की इजाजत दे दी है. कांग्रेस न्यायालय के इस कदम का स्वागत करती है. सरकार को कोविड-19 का पालन करते हुए चारधाम यात्रा शुरू करनी चाहिए.

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 17 सितंबर की शाम 6 बजे हरकी पैड़ी में गंगा पूजन और आरती के साथ आरंभ होगी. वहीं, 18 सितंबर को यात्रा दूधाधारी चौक से हरकी पैड़ी, ज्वालापुर, बहादराबाद, रुड़की आदि क्षेत्रों में भ्रमण करेगी. 19 सितंबर को यात्रा रुड़की से मेवड़ के लिए प्रस्थान करेगी. इसी दिन शाम को मंगलोर में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा. 20 सितंबर को ढंडेरा से परिवर्तन यात्रा प्रारंभ होगी और शाम को कनखल में एक जनसभा के साथ यात्रा का समापन होगा.

Last Updated :Sep 16, 2021, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.