कंपनी में रखे 17 लाख रुपए पर अज्ञात चोर ने किया हाथ साफ, पुलिस दो दिनों तक दबाए रखा मामला

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:14 PM IST

Haridwar

हरिद्वार में 17 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात चोर ने कंपनी की ताला तोड़कर आलमारी में रखी 17 लाख की नकदी पर हाथ साफ किया है. ये मामला 25 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट 28 अक्टूबर को दर्ज की गई है.

हरिद्वार: अपराधियों ने हरिद्वार में पुलिस की नाक में दम कर रखा है. शहर में आए दिन चोरी-लूटपाट और मारपीट जैसी वारदातों के कारण क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं. ताजा मामला रानीपुर और ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है. एक तरफ जहां रानीपुर इलाके में फैक्ट्री में चोरी का मामला सामने आया है तो वहीं, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध नशे का विरोध करने पर युवक को जान से मारने का प्रयास किया गया.

कंपनी में चोरी: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 17 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. यहां सिडकुल रोड पर सलेमपुर चौक के पास एनटेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड है, जिसे ‌सिटी प्रबंधक शाहनवाज ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21, 22, 23 अक्तूबर को सामान की डिलीवरी करने के बाद 17.37 लाख रुपए का कैश कलेक्ट किया गया था, छुट्टी होने के कारण पैसे बैंक में जमा नहीं हो पाया था. ऐसे में उन्होंने कंपनी के दफ्तर की अलमारी में रकम को रख दिया था.
पढ़ें- लापता बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रेलवे स्टेशन के पास मिली लाश

26 अक्टूबर को जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचा तो कमरे का ताला टुटा हुआ मिला. अलमारी से 17.37 लाख की नकदी गायब थी. जबकि सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी गायब मिला. उन्होंने पूर्व टीम लीडर पर कंपनी में ही कार्यरत किसी कर्मचारी की मदद से चोरी करने का शक जताया है. रानीपुर की गैस प्लांट चौकी पुलिस इस मामले की गहनता से पड़ताल में जुट गई है. हालांकि दो दिन से पुलिस इस मामले को दबाए बैठी थी. शुक्रवार को जाकर इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू की गई है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अवैध नशे के विरोध पर किया हमला: दूसरा मामला रानीपुर कोवताली क्षेत्र का है. अवैध नशे का विरोध कर रहे मायापुर डामकोठी निवासी आकाश कश्यप पर नशा माफियाओं धारदार हथियार से वार किया है. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया. ये घटना बीती 23 अक्टूबर की है, जिसमें आज मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- हरिद्वार में मिनी बैंक संचालक से हुई लूट का खुलासा, यूपी के चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

आरोप है कि आकाश कश्यप को अल्ताफ और अरबाज निवासी 10 नंबर ठोकर हरिद्वार व मात्र सदन पायलट बाबा रोड शनिदेव मंदिर हरिद्वार के साथ ही कुछ अन्य लोगों ने रास्ते में रोक लिया. आकाश को नशे के कारोबार का विरोध न करने की चेतावनी दी. इतना ही नहीं गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. तेज धारदार हथियार से वार कर गला काट दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर आकाश को जिला अस्पताल में भिजवाया और युवक की माता को घटना की जानकारी दी गई.

डॉक्टरों ने आकाश की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया, जहां युवक का उपचार चल रहा है. शुक्रवार को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अल्ताफ और अरबाज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.