ETV Bharat / state

हादसे के बाद बुरी तरह जली ऋषभ पंत की कार, ऐसे बचाई जान

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 4:03 PM IST

Rishabh Pant accident
ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की Mercedes Benz GLC Coupe कार का जैसे ही हादसा हुआ कार ने आग पकड़ ली. ऋषभ ने कार का शीशा तोड़कर बाहर जंप लगाई. इस क्रम में उन्हें गंभीर चोट लगी है. उनका शरीर आग से झुलस भी गया. फिलहाल ऋषभ पंत को दिल्ली रेफर कर दिया गया है. उनके कोच ने ये जानकारी दी है.

हादसे के बाद बुरी तरह जली ऋषभ पंत की कार

रुड़कीः हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर आज सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया. हादसा इतना बड़ा था कि हादसे के बाद कार पूरी तरह जल गई. हादसे में ऋषभ के पैर, पीठ और सिर पर चोट आई है. ऋषभ को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस बीच ऋषभ पंत के कोच के हवाले से खबर है कि ऋषभ को अच्छे इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जायेगा.

ऐसे हुआ हादसाः जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आज सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की अपनी मर्सिडीज बेंज जीएलसी कूपे कार से लौट रहे थे. रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया. बताया गया है कि उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई. जिसके बाद कार में आग लग गई. इस दौरान ऋषभ पंत ने हिम्मत नहीं हारी. आग से झुलसे के बावजूद उन्होंने कार का शीशा तोड़ा. इसके बाद वो कार से बाहर कूद गए. इस दौरान उनके पैरों में गंभीर चोट आई है.

कार में लगी आग, ऋषभ खिड़की से नीचे कूदे: कार में लगी आग को बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दरअसल शुक्रवार सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत मर्सिडीज बेंज जीएलसी कूपे कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे. जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई. इसके बाद उनकी कार में आग लग गई. तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए. सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से ऋषभ की हालत को गंभीर मानते हुए दिल्ली के लिए रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, गंभीर हालत में देहरादून में भर्ती

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे हैं ऋषभ पंत: ऋषभ पंत अभी-अभी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे हैं. ऋषभ पंत ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 93 रनों की शानदारी पारी खेली. पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी ऋषभ पंत ने 46 रनों की बढ़िया पारी खेली थी.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 में ऋषभ को नहीं मिली टीम में जगह: गौरतलब है कि ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज में टीम में नहीं चुना गया था. ऋषभ इस समय का उपयोग अपने घर पर मां के साथ बिताना चाह रहे थे. नव वर्ष पर अपनी मां से मिलने ऋषभ दिल्ली से रुड़की आ रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.