ETV Bharat / state

लक्सर में रामलीला का मंचन शुरू, मथुरा से आए कलाकारों ने बांधा समां

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 12:26 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Ramlila srart in Laksar आर्य समाज रोड स्थित श्री सनातन धर्म सभा रामलीला मैदान पर रामलीला मंचन का 86वां भव्य महोत्सव वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शुरू हो गया है. कार्यक्रम में मथुरा से आए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी है.

लक्सर में रामलीला का मंचन शुरू

लक्सर: श्री सनातन धर्मसभा रामलीला कमेटी द्वारा आर्य समाज रोड स्थित रामलीला मैदान में भगवान गणेश और मां काली की भव्य नगर शोभा यात्रा के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया. रामलीला मंचन की शुरुआत आरबीएनएस शुगर मिल प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग और उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने किया. गणेश वंदना के बाद शिव पार्वती संवाद, नारद मोह और रावण जन्म की लीलाओं का मंचन मथुरा से आए कलाकारों द्वारा राजीव चतुर्वेदी के निर्देशन में किया गया.

Ramlila srart in Laksar
लक्सर में रामलीला का मंचन शुरू

सभी अतिथियों ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. भगवान राम प्रत्येक हिदू के दिलों में रहते हैं. आज के लोग भगवान राम के आदर्शाें से विमुख होते जा रहे हैं. जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे हैं. भगवान राम के आदर्श जीवन को लोग अपनी जीवन शैली से जोड़ें तो समाज में सुख और शांति कायम होगी. वहीं, कमेटी के प्रधान पवन दुबे ने कहा कि रामलीला कमेटी सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सभी गाइडलाइनों को ध्यान में रखकर कार्य करेगी.

युवा रामलीला कमेटी के संरक्षक राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस समय लक्सर क्षेत्र बाढ़ से ग्रस्त है, लेकिन फिर भी युवाओं का हौसला कम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि रामलीला का भव्य आयोजन श्री रामलीला कमेटी द्वारा धूमधाम से कराया जा रहा है, जो कि 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर चलेगी.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी रामलीला में CM धामी ने महिला कलाकारों की सराहना, निकाय चुनाव पर कही ये बात

बता दें कि क्षेत्र में श्री सनातन धर्म सभा द्वारा श्री रामलीला कमेटी भव्य आयोजन हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ किया जाता है. इस बार 86वां श्री रामलीला का मंचन होने जा रहा है. जिसमें लक्सर और लक्सर के आसपास क्षेत्र से काफी दूर-दूर से लोग रामलीला को देखने के लिए आते हैं. पहले रामलीला का मंचन व्यापारी वर्ग करता था, लेकिन अब रामलीला का मंचन मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की अनोखी रामलीला जिसमें महिलाएं निभा रहीं सभी किरदार, देखिए शानदार मंचन

Last Updated :Oct 11, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.