तमंचे के साथ फोटो खिंचवाना 'मिथुन' को पड़ा भारी, पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पीछे भेजा

author img

By

Published : May 11, 2023, 4:32 PM IST

Police Arrested Youth for Taking Photo with Pistol

हरिद्वार में गुंडई का शौक रखने वालों के खिलाफ पुलिस तत्काल एक्शन ले रही है. ताजा मामला लक्सर का है. जहां एक युवक को तमंचे के साथ फोटो और वीडियो बनाने पर जेल की हवा खानी पड़ी है. जब पुलिस ने उसकी तलाशी तो उसके पास से देसी तमंचा और जिंदा कारतूस मिला.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में देसी तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने वाले एक युवक को दबोचा है. युवक के कब्जे से लक्सर पुलिस ने एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. जिसे खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया, फिर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र में इन दिनों अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना आम बात हो गई है. अभी पिछले हफ्ते ही लक्सर कोतवाली पुलिस ने खेड़ी खुर्द गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पर तमंचा लेकर डांस करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर से पुलिस ने रणजीतपुर गांव से भी एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मिथुन पुत्र तेजपाल है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही रणजीतपुर गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा हवालात

आरोपी मिथुन ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देसी तमंचे के साथ अपना वीडियो शेयर किया था. मामला संज्ञान में आते ही लक्सर पुलिस हरकत में आई और आरोपी मिथुन को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. आगे भी इसी तरह कोई मामला सामने आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.