ETV Bharat / state

हरिद्वार: IPS अधिकारी बनकर रौब दिखाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

author img

By

Published : Mar 10, 2019, 1:45 AM IST

हरिद्वार में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार

हरिद्वार फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों पर रौब दिखाकर पैस की वसूली करने वाला एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर युवक से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में युवक की असलीयत सामने आ गई.युवक खिलौना पिस्तौल से लोगों को डराने का काम करता था.

हरिद्वारः धर्मनगरी में एक युवक को फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों पर रौब दिखाना महंगा पड़ गया. रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने आईपीएस अधिकारी बताते हुए सेंट्रल एक्साइज में नियुक्त होने की बात कही. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया. वहीं पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


जानकारी के मुताबिक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान मिलिट्री कलर की जैकेट पहने और पिस्टल लेकर एक युवक स्टेशन पर घूमता दिखाई दिया. पूछताछ करने पर युवक ने खुद को 2015-16 बैच का आईपीएस अधिकारी बताते हुए सेंट्रल एक्साइज में नियुक्त होने की बात कही. पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर युवक से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में युवक की असलीयत सामने आ गई.

हरिद्वार में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार


जीआरपी थाना अध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि युवक का नाम रितेश है. वो बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि युवक आईपीएस अधिकारी का रौब दिखाकर पैसे की वसूली का काम करता था. इतना ही नहीं युवक ने अपने पास एक खिलौना पिस्तौल भी रखी हुई थी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक युवक बीते दिन भी ऋषिकेश में लोगों को धमकाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. युवक के ऊपर ऋषिकेश कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज है.

Intro:हरिद्वार में आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों पर रौब झाड़ना एक व्यक्ति को उस समय भारी पड़ गया जब हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने इस युवक को धर दबोचा हरिद्वार जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी यह युवक स्टेशन पर घूमता हुआ दिखाई दिया इसने मिलिट्री कलर की जैकेट पहन रखी थी और पिस्टल भी लगाई हुई थी जब जीआरपी पुलिस ने इससे पूछताछ की तो उसने खुद को 2015 16 बैच का आईपीएस ऑफिस बताते हुए खुद को सेंट्रल एक्साइज में नियुक्त होना बताया शक होने पर जब जीआरपी पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला खुल कर सामने आ गया


Body:रितेश नाम का यह फर्जी आईपीएस अधिकारी बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है इसके द्वारा कुछ दिन पहले ऋषिकेश में भी लोगों को धमकाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है इसके ऊपर ऋषिकेश कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज है जीआरपी थाना अध्यक्ष अनूप सिंह का कहना है कि यह कहीं भी जाकर पुलिस थानों में अपना रौब गालिब करता था और पैसे ऐंठने का काम करता था यही नहीं इस युवक ने अपने पास एक खिलौना पिस्तौल भी रखी हुई थी जिससे वो लोगों को धमका कर उनसे पैसे की वसूली का काम करता था हमारे द्वारा इस फर्जी आईपीएस का संबंधित धाराओं में चालान कर गिरफ्तार कर लिया है और इसे जेल भेज दिया है बाकी इस मामले में और भी तफ्तीश की जा रही है


PTC---------------------------------------------------------


Conclusion:खिलौना पिस्टल से लोगों को धमकाना और उनसे पैसे लूटना इस युवक को महंगा पड़ गया अब यह फर्जी आईपीएस सलाखों के पीछे पहुंच गया है हरिद्वार जीआरपी पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है और साथ ही अप पुलिस इस मामले में और भी छानबीन कर रही है कि आखिरकार फर्जी आईपीएस ने कितने लोगों के साथ इन घटनाओं को अंजाम दिया है


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.