ETV Bharat / state

रक्षाबंधन: कोरोना ने बदल दिए रीति-रिवाज, ऑनलाइन बांधी जाएगी राखियां और मिलेगा डिजिटल गिफ्ट

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 12:07 PM IST

रक्षाबंधन
रक्षाबंधन

कोरोना संकट के बीच आगामी 3 अगस्त को भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस दिन सावन का अंतिम यानी 5वां सोमवार भी है. इस बार कोरोना महामारी के चलते रक्षाबंधन के त्योहार पर इसका असर देखने को मिल रहा है.

हरिद्वार: इस बार सावन का महीना कोरोना की भेट चढ़ गया तो वहीं, अब भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षा बंधन पर भी कोरोना की मार पड़ी है. ऐसे में कोरोना के डर से लोग सफर करने के बच रहे हैं. वहीं, रक्षाबंधन पर इस बार न तो भाई अपनी बहनों के पास जा रहे हैं और न ही बहने अपने भाइयों के पास जा रही हैं. हालांकि, इस बार रक्षा बंधन का त्योहार डिजिटल माध्यम से मनाया जा रहा है. इसके अलावा भाई-बहन डाक और कोरियर के जरिए भी आपस में राखी व गिफ्ट भेज रहे हैं.

ऑनलाइन बांधी जाएगी राखियां और मिलेगा डिजिटल गिफ्ट.

हरिद्वार में मुख्य डाक घर के डाकपाल सहायक अनिल कुमार गुप्ता के मुताबिक, पिछले साल की तुलाना में इस बार ज्यादा राखियां पोस्ट की गई है. कोरोना की वजह से लोग एक शहर से दूसरे शहर में जाने के बच रहे हैं. इसीलिए भाई-बहन राखी और गिफ्ट भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस का सहारा ले रहे हैं.

पढ़ें- मेड इन इंडिया राखियां बनी दूनवासियों की पहली पसंद, चाइनीज राखियों का पूर्ण बहिष्कार

डाक विभाग द्वारा भी राखियों के लिए कलरफूल लिफाफे बनाये गए हैं. हर साल रक्षा बंधन पर कर्मचारियों की छुट्टी रहती थी, लेकिन इस बार काम ज्यादा होने के कारण रक्षा बंधन पर भी सभी कर्मचारियों को बुलाया गया है. हालांकि, यहां सिर्फ अभी राखी पोस्ट करने का ही काम किया जा रहा है.

हरिद्वार की कुछ महिलाओं का कहना है कि वैसे राखी का त्योहार भाई की कलाई पर राखी बांधकर ही पूरा होता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते वे कहीं नहीं जा पा रही हैं. इसीलिए वह इस बार डाक के जरिए ही राखी भेज रहीं हैं.

Last Updated :Aug 2, 2020, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.