ETV Bharat / state

Accident in Laksar: तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 10:29 PM IST

लक्सर में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक विद्युत खंभे से टकरा गई. हादसे में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे पुलिस ने अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के बहालपुरी गांव से शादी समारोह से दो युवक बाइक से वापस लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से जा टकराई. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीयों की सूचना पर रायसी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवक को अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

लक्सर में तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक एक बिजली के खंभे से टकरा गए. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची रायसी पुलिस दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Thug Arrested: लंबे समय से फरार इनामी ठग आया पुलिस के हाथ, पुलिस के साइबर सिस्टम को दे रहा था चकमा

इस बारे में लक्सर कोतवाली एसएसआई अंकुश शर्मा ने बताया कि दो युवक कोतवाली क्षेत्र के बाहलपुरी गांव से शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

वहीं, घायल युवक का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान सौरभ कुमार निवासी रंजीतपुर गांव के रूप में हुई है. वहीं घायल हुए बंटी निवासी शिवगढ़ गांव के रूप में हुई है. वही, मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.