ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत चुनाव का बिगुल बजा, लक्सर में पहले दिन 174 दावेदारों ने कराया नामांकन

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:38 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 10:46 PM IST

हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लक्सर में नामांकन के पहले दिन दावेदारों की भीड़ जुटी रही. इस दौरान 174 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया.

Haridwar Panchayat Election
हरिद्वार पंचायत चुनाव

लक्सरः हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आज से नामांकन भी प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन लक्सर स्थित विकास खंड कार्यालय में 174 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन कराया. इस दौरान भारी भीड़ जुटी रही.

हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया (Panchayat Elections in Haridwar) शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन लक्सर स्थित विकास खंड कार्यालय पर बड़ी संख्या में प्रधान और बीडीसी पद के लिए दावेदारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी. जिसके चलते नामांकन स्थल पर केवल प्रत्याशी और दो प्रस्तावों को अंदर जाने दिया गया, बाकी उनके समर्थक बाहर ही खड़े रहे.

हरिद्वार पंचायत चुनाव का बिगुल बजा.

वहीं, लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल (Laksar SDM Gopal Ram Binwal) और निर्वाचन अधिकारी टीआर मलेथा ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया और प्रशासनिक व्यवस्था को परखा. एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. किसी भी परिस्थिति में लॉ एंड ऑर्डर खराब नहीं होने दिया जाएगा. क्षेत्र में धारा 144 पहले से ही लागू है. सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन (Code of conduct in Haridwar) भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पूर्व लोकसभा सांसद हरपाल सिंह साथी ने थामा 'कमल' का फूल, कांग्रेस में जाने को बताया 'भूल'

हरिद्वार में पंचायत चुनावः बता दें कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं. राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है. बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था. अब पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान हो गया है.

6 सितंबर यानी आज से 8 सितंबर तक नामांकन (Nomination for Election In Haridwar) होंगे. जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा. मतदान 26 सितंबर (Haridwar Panchayat Election Voting) और मतगणना 29 सितंबर को होगी.

Last Updated : Sep 6, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.