ETV Bharat / state

अनिल बलूनी बोले- अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं, इगास पर्व पर की ये अपील

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 6:13 AM IST

राज्यसभा सांसद के रूप में अभी काफी काम बाकी हैं, जिसे उन्हें पूरा करना है. अभी वो अपने कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है. ये सांसद अनिल बलूनी का कहना है. वहीं, उन्होंने इगास पर्व पर अवकाश देने पर सीएम धामी का आभार जताया और सभी से हर्षोल्लास से मनाने की अपील की.

anil baluni
anil baluni

हरिद्वारः राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) आज हरिद्वार दौरे पर पर रहे. जहां उन्होंने इगास पर्व पर अवकाश घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया. साथ ही उत्तराखंड वासियों से अपील की है कि इगास पर्व को धूमधाम से मनाएं. बलूनी ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए अपनी ओर से पुरजोर ताकत झोंके जाने की बात भी कही. वहीं, उन्होंने कहा कि वो अभी अपने राज्यसभा सांसद कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए हैं, वो उत्तराखंड की और सेवा करना चाहते हैं.

पलायन और संस्कृति से जुड़ा है इगासः उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी (mp anil baluni) आज निजी दौरे पर हरिद्वार में थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने उत्तराखंड के बड़े पर्व इगास (igas) पर अवकाश घोषित किया है. उनका कहना है कि इगास त्योहार को जिंदा करने की कोशिश नहीं, बल्कि गांवों की तमाम समस्याओं और पलायन से जुड़ा हुआ पर्व है.

अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं अनील बलूनी.

त्योहारों पर लोगों गांव जाएंगे तो संस्कृति और पलायन आदि की समस्या इगास जैसे पर्वों से ही दूर होगी. उन्होंने मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार, देहरादून, ऊधम सिंह नगर के लोगों से इगास पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने इगास पर्व को गुजरात के गरबा, बिहार के छठ पूजा और बंगाल की दुर्गा पूजा के समान पहचान दिलाए जाने की भी अपील की.

ये भी पढ़ेंः जानिए आखिर क्या है 'इगास', जिस पर उत्तराखंड में हो रही है राजनीति

प्रह्लाद जोशी की बैठक में कम कार्यकर्ता पर बयानः उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही क्षेत्रों के दौरे पर आने वाले हैं. उनके साथ-साथ बीजेपी के कई बड़े नेता भी आएंगे और उत्तराखंड की जनता से जनसंपर्क करेंगे. प्रह्लाद जोशी की दो दिवसीय बैठक में कम कार्यकर्ताओं के पहुंचने की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि यह बैठक बहुत सीमित थी. जिनमें जो कार्यकर्ता अपेक्षित थे, वो ही शामिल हुए थे. नाराजगी जैसी कोई बात नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः 'मैंने इगास तो हरदा ने दी 'शुक्रवार' की छुट्टी', डीडीहाट में CM धामी का हिंदुत्व कार्ड!

अपने कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट नहीं, बहुत काम करना बाकीः प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) की ओर से ली गई बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में काफी फायदा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अनिल बलूनी की भूमिका यही रहेगी कि उत्तराखंड में एक बार फिर भारी मतों से बीजेपी की सरकार बने. उन्होंने कहा कि उनका राज्यसभा सांसद के रूप में अभी बहुत सारे कार्य शेष हैं, जिसको उन्होंने पूरा करना है. अभी वो अपने कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.