ETV Bharat / state

इगास पर्व को लेकर अनिल बलूनी की मुहिम, बूढ़ी दीपावली गांव में मनाने की अपील

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 3:23 PM IST

उत्तराखंड का पर्व इगास को लेकर राज्यसभा सासंद अनिल बलूनी ने मुहिम शुरू की है. इसके तहत उन्होंने प्रदेशवासियों से गांव में इगास या बूढ़ी दीवाली मनाने की अपील की है.

Anil Baluni campaign for Igas festival
अनिल बलूनी की मुहिम.

देहरादून: राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी (BJP National Media Incharge Anil Baluni) ने एक बार फिर इगास पर्व (igas festival) को लेकर मुहिम शुरु की है. इस बार बलूनी ने सोशल मीडिया (social media) पर मीना राणा के एक गाने के हिस्से को शेयर करते हुए कहा कि वह अपने पैतृक गांव में बूढ़ी दीपावली (budhi diwali)मनाएंगे.

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Rajya Sabha MP Anil Baluni) ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है "मित्रों, हमारा प्रसिद्ध लोकपर्व बूढ़ी दिवाली (folk festival budhi diwali) आगामी 14 नवंबर को है. मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने गांव जाकर इगास मनाऊं. यह प्रयास विशेषकर उन बंधुओं से साझा कर रहा हूं, जो प्रवास में रहकर अपनी लोक संस्कृति और त्योहारों की चिंता करते हैं और जुड़े रहते हैं.

ये भी पढ़ें: विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद हुए यमुनोत्री धाम के कपाट, 6 माह तक खरसाली में होंगे दर्शन

उन्होने लिखा अगर हम इस दिन अपने गांव जाकर इगास या फिर बूढ़ी दिवाली मनायेंगे तो यह हमारी नई पीढ़ी के लिए यह एक बड़ी प्रेरणा होगी. वहीं, अनिल बलूनी ने अपनी पूरानी मुहिम 'अपना वोट-अपने गांव' को लेकर भी अपील की. उन्होंने लिखा हम अपने घर गांव से जुड़ें और अपने पर्वों, त्योहारों में सम्मिलित हों.

अनिल बलूनी ने उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा (Famous folk singer Meena Rana) का एक गीत शेयर किया है. साथ ही लिखा वह आप सबके साथ उत्तराखंड की वरिष्ठ संस्कृति कर्मी व लोक गायिका मीना राणा के इस गाने के साथ इगास मनाने की अपील करते हुए गीत साझा कर कर रहे हैं. जो उनके द्वारा पहले भी निवेदित किया गया है.

Last Updated : Nov 6, 2021, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.