बुजुर्ग मां ने बहू और उसके मायके वालों पर बेटे को गायब करने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:47 PM IST

Etv Bharat

हरिद्वार में लापता बेटे के लिए बुजुर्ग मां पुलिस थानों के चक्कर काटने को मजबूर है. बुजुर्ग मां ने अपनी बहू और उसके मायके वालों पर बेटे को गायब करने का आरोप लगाया है. जब बुजुर्ग मां को पुलिस को कोई मदद नहीं मिली तो वो कोर्ट में गई और अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग महिला ने अपनी पुत्रवधू और मायके वालों पर बेटे को गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला की तहरीर पर पुत्रवधू और मायके वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया.

मिली जानकारी के अनुसार, कुसुम निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पुत्र सौरभ की शादी चार साल पहले प्रियंका निवासी कोटरावान के साथ हुई थी. प्रियंका की शादी पहले से ही पानीपत में तय हो गई थी, लेकिन बाद में किसी कारण से रिश्ता टूट गया था. सौरभ से शादी के बाद वह मूल गांव मंगोलवाला थाना नगीना जिला बिजनौर रहने लगी. कुछ दिनों बाद ही झगड़कर पति को साथ लेकर मायके आकर रहने लगी.
पढ़ें- कोटाबाग में ढाई साल की मासूस से 42 साल के मजदूर ने किया रेप, खून से लथपथ मिली बच्ची

आरोप है कि बाद में प्रियंका रोबिन नाम के युवक के साथ रहने लग गई, जिसके बाद प्रियंका, रोबिन और उसके माता‌-पिता ने मिलकर सौरभ को गायब कर दिया. महिला ने अपने पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. पीड़ित महिला ने इस बात की शिकायत कई बार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस में की, लेकिन पुलिस ने न तो उसके लापता बच्चे को ढूंढा और न ही किसी आरोपी से कोई पूछताछ की, जिसके बाद महिला ने अपनी गुहार कोर्ट के समक्ष रखी अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर प्रियंका, ‌उसके पिता राम, माता प्रीती, निवासीगण कोटरावान, रोबिन निवासी हनुमान मंदिर के सामने बैरियर नंबर छह रानीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवती को भेजे अश्लील मैसेज: ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को उसके पूर्व दोस्त ने व्हाट्सऐप पर कॉल और मैसेज कर गाली-गलौज करते हुए धमकी दे डाली. पुलिस के मुताबिक हाईवे स्थित एक सोसायाटी में रहने वाली युवती बैंक में कार्यरत है. युवती की वारिस निवासी भागलपुर बिहार से दोस्ती थी. लेकिन करीब चार माह पहले दोनों की दोस्ती टूट गई. पढ़ें- KFC की फ्रेंचाइजी के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा

आरोप है कि अब कई दिनों से युवक लगातार व्हाट्सऐप पर कॉल और मैसेज कर रहा है. व्हाट्सऐप पर ब्लॉक करने के बाद मोबाइल फोन पर कॉल कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बैंक की ई-मेल आईडी पर भी मेल कर धमकी दे रहा है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.