ETV Bharat / state

Haridwar: घर में चोरी करते दो आरोपियों को मकान मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा, लोगों ने की जमकर धुनाई

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 10:07 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार में चोरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है. आज भी धर्मनगरी में चोरी के कई मामले सामने आए हैं. ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान मालिक ने दो चोरों को घर में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और जमकर धुनाई की. वहीं, सिडकुल क्षेत्र में सबमर्सिबल तार चोर को ठेकेदार ने दबोच लिया और जमकर पिटाई की. मामले में चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

हरिद्वार: धर्मनगरी में चोरों का आतंक दिन एवं दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब ये चोर शाम ढलते ही घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां दो चोर घर में घुसकर चोरी कर रहे थे. तभी मकान मालिक ने स्थानीयों की मदद से दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद सबने मिलकर दोनों की जमकर धुनाई कर दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गायत्री विहार कॉलोनी निवासी अमीर अंसारी पुत्र अमजद अंसारी का परिवार कहीं बाहर गया हुआ था. शनिवार की रात दो चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और चोरी करने लगे. इसी बीच मकान मालिक मौके पर पहुंच गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इक्कठा हो गए. जिसके बाद दोनों चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. इस दौरान लोगों ने जमकर दोनों चोरों की धुनाई कर दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. कोतवाली लाकर दोनों से पूछताछ की गई. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया आरोपी शाहिद और राजन निवासी इक्कड खुर्द थाना पथरी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में आपसी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल

बाइक पर किया हाथ साफ: कनखल थाना क्षेत्र के अपार्टमेंट में खड़ी मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है. संजय सैनी निवासी कनखल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया 17 मार्च की देर रात उसकी मोटरसाइकिल भैरव मंदिर अपार्टमेंट में खड़ी थी. जहां से किसी ने बाइक चोरी कर लिया. थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द चोरी की गई बाइक के साथ चोर को भी पकड़ लिया जाएगा.

केबल तार चोर को लोगों ने पकड़ा: सिडकुल क्षेत्र में सबमर्सिबल में लगी बिजली की तार चोरी की घटना सामने आई है. हालांकि, ठेकेदार और कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने बताया कि ठेकेदार अली बहादुर पुत्र अखलाक, निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल का सबमर्सिबल लगाने का काम है. इन दिनों हेतमपुर में कार्य चल रहा है. शनिवार की रात जनरेटर से सबमर्सिबल में लगी केबल काटकर चोरी कर ली गई. सुबह जानकारी मिलने पर ठेकेदार ने कर्मचारियों के साथ आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी.

इस दौरान नंदा कॉम्प्लेक्स के पास एक व्यक्ति कट्टे में तार ले जाते दिखा. जब उसके पास मिले कट्टे की तलाशी ली गई तो, उसमें चोरी की तार बरामद हो गई. जिसके बाद उसकी धुनाई करने के बाद ठेकेदार उसको लेकर थाने पहुंचा. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया केबल चोरी के आरोपी सुरेश, निवासी ग्राम सिवारा लाग्वाखेड़ा हाल पता नंदा कॉम्प्लेक्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.